Posts

Showing posts from April, 2022

#रीवा बसामन मामा गौवंश वन्य विहार के निर्माणाधीन शेड शीघ्र पूर्ण करायें - पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल

Image
बसामन मामा गौवंश वन्य विहार की व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि स्वीकृत शेड के शेष कार्य तत्काल पूर्ण कराये जांय तथा जिनमें कार्य प्रारंभ नहीं है उनमें शीघ्र कार्य प्रारंभ करायें। उन्होंने वन्य विहार की व्यवस्थाओं के संबंध में प्रत्येक सप्ताह बैठक कर लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिये। राजेन्द्र शुक्ल ने कार्य में शिथिलता बरतने पर संबंधित इंजीनियर के प्रति नाराजगी व्यक्त की।                 कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में स्पष्ट निर्देश दिये गये कि वन्य विहार में गौवंश के लिये पर्याप्त मात्रा में भूसा एवं पानी की व्यवस्था रहे वन्य विहार में जो वोरबेल है उनमें यदि आवश्यकता हो तो मोटर डालने की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। इस अवसर पर विधायक सेमरिया केपी त्रिपाठी, कलेक्टर मनोज पुष्प, एसडीएम नीलमणि अग्निहोत्री, उप संचालक पशु पालन डॉ. राजेश मिश्रा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। #VindhyaToday

#रीवा से छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मुंबई के लिये स्पेशल ट्रेन को दिखाई गई हरी झण्डी

Image
रीवा से छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मुंबई के लिये स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेन को रीवा रेलवे स्टेशन से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रीवा रेलवे स्टेशन में सांसद जनार्दन मिश्र, पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल, विधायक मनगवां डॉ. पंचूलाल प्रजापति ने ट्रेन को हरी झण्डी दिखाई। उल्लेखनीय है कि इस ट्रेन का संचालन एक जुलाई तक होगा। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन प्रत्येक गुरूवार को रीवा से शाम 4 बजे रवाना होकर अगले दिन शुक्रवार को दोपहर 12.20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल मुंबई पहुंचेगी। मुंबई से यह ट्रेन शुक्रवार को दोपहर 1.30 बजे रवाना होगी तथा शनिवार को प्रात: 8.55 बजे रीवा आयेगी। #VindhyaToday

पूर्व मुख्यमंत्री #KamalNath की आज रवींद्र भवन में मीडिया से चर्चा -

Image
#भोपाल  -लाउडस्पीकर एक निजी मामला है , इसको मुद्दा बनाना ठीक नहीं है।लाउडस्पीकर से लोगों की भावनाएं जुड़ी है ,पर लाउडस्पीकर भड़काने वाला हो तो उस पर कार्रवाई ज़रूर होना चाहिए। लाउडस्पीकर का उपयोग कई जगह पर होता है , पर इसका दुरुपयोग ना हो , इससे मैं सहमत हूँ। - भाजपा अपने संगठन की चिंता करे , कांग्रेस के संगठन की चिंता छोड़ दे। -आज पूरा प्रदेश बिजली व कोयला संकट से परेशान चल रहा है।बिजली संकट से आज किसान परेशान है ,व्यापारी परेशान है ,छात्र परेशान हैं। यह सब पिछले दो वर्ष के भ्रष्टाचार का नतीजा है। -आज शिवराज सरकार में कोई सौदा नहीं हो पा रहा , बगैर भ्रष्टाचार , बगैर कमीशन दिये… -भाजपा सरकार बिजली संकट,कोयला संकट को मजाक में ले रही थी। -यह स्थिति आज उत्पन्न नहीं हुई है।पिछले दो-तीन महीने से यह संकट दिख रहा था।यह कोई अचानक से बाढ़ या भूकंप नहीं आया है। -भाजपा सरकार हमेशा से ही कोयले संकट ,बिजली संकट से इंकार करती रही है। -इस संकट से निपटने को लेकर भाजपा सरकार ने कोई प्लानिंग नहीं की। -जिस प्रकार इन्होंने कोरोना से निपटने की कोई प्लानिंग नहीं की थी , ऐसे ही इन्होंने बिजली...

#मुंबई #JacquelineFernandez की 7.27 करोड़ रुपए की बैंक एफडी ईडी ने अटैच की

Image
जानकारी के मुताबिक ठग #SukeshChandrashekhar ने देश की प्रख्यात फार्मा कम्पनी के मालिक से करीब 7 करोड़ 27 लाख रुपए की बैंक एफडी ठग एवं हवाला के ज़रिए जैकलिन फर्नांडिस के नाम से बैंक में जमा करवाई थी।  बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर दिल्ली की जेल में रहते हुए कई लोगों से कई करोड़ रुपए ठग चुका था। इतना ही नहीं उसका नेटवर्क इतना स्ट्रांग है कि उसके ना रहने पर भी वह करोड़ों रुपए की ठगी बैठे-बैठे कर लेता है। जैकलीन फर्नांडिस को सुकेश की तरफ से 52 लाख का घोड़ा, डायमंड, ज्वेलरी जैसे कई महंगी चीजें दी गई थी। इस मामले की जांच बीते वर्षो से चल रही है। #vindhyatoday

#भोपाल गोविंद सिंह होंगे नए नेताप्रतिपक्ष #vindhyatoday

Image

बिग ब्रेकिंग #PHD को लेकर कार्यशाला में उच्च शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान

नेताओ की पी एच डी पर उठाए सवाल ये माना जाता है कि अधिकांश  राजनेता लोग दूसरे की कॉपी कर पीएचडी कर लेते है हम सब जानते है पीएचडी कैसे होती है शिवराज सरकार के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ,अरविंद भदौरिया और खुद मोहन यादव भी है पी एचडी #vindhyatoday

#भोपाल– नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने विश्वास सारंग के बयान पर जताई सहमति।

#बीआरटीएस बनने से तकलीफ कम होने की बजाए और बढ़ गई। इंदौर में भी ये शिकायत आई है। सरकार इसे हटाने पर विचार कर रही है जल्दी इस पर निर्णय लिया जाएगा। #vindhyatoday

ब्रेकिंग भोपाल चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान बीआरटीएस कॉरिडोर को भोपाल से उखाड़ कर फेंक दो BRTS coridor भोपाल के लिए दिक्कत पैदा कर रहा है हमे अपने फैसले को रिव्यू करने की जरूरत #vindhyatoday

#भोपाल सिविल जज क्लास 2 का अंतिम परिणाम जारी #vindhyatoday

Image

प्रशांत किशोर ने कांग्रेस का ऑफर ठुकराया, नहीं होंगे कांग्रेस में शामिल। #vindhyatoday

जबलपुर:हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव- अध्यक्ष पद का नतीजा घोषित।संजय वर्मा बने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष। #vindhyatoday

#रीवा निशा मिश्रा के हवाले पुनः महिला थाना,,,, विवाद के चलते प्रियंका पाठक को हटा दिया गया,, #VindhyaToday

Image

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवम से कहा जल्द ठीक हो जाओगे

Image
#भोपाल   मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने #खरगोन की हिंसा में घायल हुए शिवम के स्वास्थ्य का हाल-चाल वीडियो कॉल द्वारा प्राप्त किया। शिवम इंदौर के अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल है।  मुख्यमंत्री ने शिवम से कहा "चिंता मत करना, जल्दी ठीक हो जाओगे।" उन्होंने शिवम से कहा कि मेरा भी एक बार एक्सीडेंट हुआ था, कई फ्रेक्चर थे, तुम ठीक हो जाओगे और फिजियोथेरेपी से सब चीजें सामान्य हो जाएंगी। मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों को भी शिवम के बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल उपस्थित थे।  उल्लेखनीय है कि गत दिवस कृषि मंत्री कमल पटेल शिवम से मिलने पहुंचे थे। शिवम ने मुख्यमंत्री जी से बात करने की इच्छा जताई थी। कमल पटेल ने वादा किया था कि कल ही भोपाल जाकर वे बात करायेंगे। इधर अस्पताल प्रशासन ने बताया है कि शिवम की चोट ठीक हो रही है। पहले वह अचेत था लेकिन अब धीरे-धीरे बात करने लगा है। #vindhyatoday

भारत ने एक साथ 78 हजार 220 तिरंगे लहराकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है। भारत ने इस महीने की 23 तारीख को बिहार के भोजपुर में वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव कार्यक्रम में एक साथ 78 हजार से अधिक तिरंगे झंडे लहराकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया। #AzadiKaAmritMahotsav #AzadiKaAmritMahotsavYatra #azadikaamritmahotsav2022 #indianflag #vindhyatoday

Image

हार्दिक पटेल BJP में जाएंगे?हार्दिक ने वॉट्सऐप-टेलीग्राम बायो से कांग्रेस का नाम हटाया; फोटो बदली, खुद को रामभक्त बताया #vindhyatoday

#CMShivrajSinghChouhan ने की कोरोना की स्थिति की समीक्षा बैठक

Image
देश में कई राज्यों से आ रहे कोरोना के मामलो को लेकर बुलाई महत्वपूर्ण बैठक बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग उपस्थित रहे एसीएस सुलेमान ने बैठक में कोरोना की वर्तमान स्थिति का प्रजेंटेशन दिया जिन राज्यों में कोरोना के केस तुलनात्मक रूप से अधिक हैं उन पर नजर रखें। लोगों को जागरूक करें। अस्पतालों में व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखी जाए। मध्यप्रदेश में स्थिति सामान्य है, 52 में से 48 जिलों में एक भी कोरोना प्रकरण नहीं है। मध्यप्रदेश में रिकवरी रेट 3.6 प्रतिशत है टीकाकरण की गति बढ़ाएं। #vindhyatoday

#रीवा की प्रियंवदा शुक्ला का सिविल जज पद के लिए हुआ चयन

Image
27 अप्रैल रीवा. मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा 23 अप्रैल को सिविल जज वर्ग 2 का परिणाम घोषित किया गया , जिसमें रीवा की प्रियंवदा शुक्ला का चयन सिविल जज के पद के लिए हुआ है। रीवा के पास के ग्राम खरहरी की रहने वाली प्रियंवदा शुक्ला ख्याति लब्ध पर्यावरणविद वैज्ञानिक डॉक्टर उपेंद्र मणि शुक्ला  तथा प्रेमवती शुक्ला की पुत्री हैं ।डॉ उपेंद्र शुक्ला की पदस्थापना पर्यावरण विभाग भोपाल में मुख्य वैज्ञानिक के पद पर रही जिससे  वह अब सेवानिवृत्त हैं ।प्रियंवदा शुक्ला की शिक्षा – दीक्षा भोपाल में ही हुई है , भोपाल नेशनल लाँ युनिवर्सिटी से इन्होंने ने एल एल एम किया। लगातार तीन बार सिविल जज के लिए इंटरव्यू के लिए आपका चयन हुआ वर्ष 2019 ( फेज – 2 ) की परीक्षा का रिजल्ट 23 अप्रैल 2022 को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा घोषित हुआ, जिसमें प्रियंवदा शुक्ला का चयन सिविल जज के लिए हुआ ।शहरी ग्रामीण दोनों परिवेश से  जुड़ी रहने वाली प्रियंवदा पर्यावरण तथा जीव प्रेमी हैं ।इनके चयन से गांव तथा परिवार, शुभचिंतकों में खुशी का माहौल है। पौराणिक तथा धार्मिक कार्यों को संपादित करने वाले...

प्रदेश में गहराते पेयजल संकट को लेकर मुख्यमंत्री चिंतित

Image
भोपाल। प्रदेश में गहराते पानी संकट को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बेहद चिंतित हैं। रविवार रात अपने चुनाव क्षेत्र नसरुल्लागंज से लौटकर उन्होंने आज सुबह 6:30 बजे पीएचई (लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग) के अफसरों की निवास पर जरूरी बैठक बुलाई। बैठक में उन्होंने अफसरों से तल्ख लहजे में कहा कि ग्रामीणों को भीषण गर्मी में पीने के पानी के संकट से जूझना न पड़े। इसके लिए हर संभव कोशिश की जाए मुख्यमंत्री ने अफसरों से कहा है कि जहां जरूरत पड़े, वहां तत्काल पानी के परिवहन की सेवा शुरू कर दी जाए।    साथ ही उन्होंने कहा कि जिन कामों के टेंडर जारी हो चुके हैं। उन कामों को पूरा करने में कोताही बिल्कुल ना बढ़ती जाए। मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि इस गर्मी से पहले पेयजल संकट के जो काम चल रहे हैं, उन्हें पूरा कर लिया जाए। मुख्यमंत्री ने पीएचई विभाग के अफसरों को जिलों में जाकर यथास्थिति पता करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री की बैठक से बाहर निकलकर अफसरों ने जिलों के लिए रवानगी डाल दी। मुख्यमंत्री ने आज शाम को पेयजल संकट को लेकर फिर बैठक बुलाई है जिसमें, नगरीय प्रशासन, पंचायत, पी...

#नई_दिल्ली:सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने #निजी_टेलिविजन समाचार चैनलों को निराधार दावों और अपमानजनक सुर्ख़ियों के खिलाफ सतर्क किया है।

Image
  मंत्रालय ने विस्‍तृत परामर्श में केबल टेलीविजन नेटवर्क विनियमन अधिनियम के प्रावधानों का कड़ाई से अनुपालन करने को कहा है। मंत्रालय ने कहा कि हाल में कईं टीवी चैनलों ने घटनाओं का कवरेज अप्रामाणिक, गुमराह करने वाले और  सनसनीखेज ढंग से किया तथा सामाजिक रूप से अस्‍वीकार्य भाषा और टिप्‍पणियों का इस्‍तेमाल किया। #vindhyatoday

#अनुच्छेद_370 हटने के बाद आतंकी घटनाओं में आई 42% की कमी, 450 दहशतगर्द मारे गए

#सरकार ने राज्यसभा में बताया कि 5 अगस्त 2019 से 26 जनवरी 2022 तक घाटी में कुल 541 आतंकी घटनाएं हुईं हैं। इन घटनाओं में 439 आतंकवादी मार गिराए गए। इन आतंकी हमलों में हमारे 98 जवान शहीद हुए। वहीं, 109 आम नागरिकों की भी मौत हुई। #vindhyatoday

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने आज चिरहुला मंदिर पहुंचकर चिरहुलानाथ स्वामी हनुमान जी के दर्शन किए। तदुपरांत वह मोहनलाल तिवारी द्वारा आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए। #vindhyatoday

Image

#भोपाल/ ग्वालियर, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सीबीआई (#CBI) द्वारा सीजीएसटी के सुपरिटेंडेंट (#CGSTSuperintendent) अंकुर खंडेलवाल और चेतन सक्सेना को 2 लाख रिश्वत लेते हुए पकड़ने के बाद

#भोपाल/ ग्वालियर,  मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सीबीआई (#CBI) द्वारा सीजीएसटी के सुपरिटेंडेंट (#CGSTSuperintendent) अंकुर खंडेलवाल और चेतन सक्सेना को 2 लाख रिश्वत लेते हुए पकड़ने के बाद केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग (#सीजीएसटी) ने छापामार शाखा (#प्रिवेंटिव_विंग) के भोपाल स्थित मुख्यालय और ग्वालियर स्थित ब्रांच में पदस्थ 10 अधिकारियों के तबादले कर दिए है।केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग ने 10 अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। इनमें आठ अधीक्षक और 2 इंस्पेक्टर शामिल हैं। वही चीफ कमिश्नर ऑफिस से एडिशनल कमिश्नर मनोज कुमार को प्रीवेंटिव विंग में भेजा गया है। इंदौर वाली कस्टम यूनिट से डिप्टी कमिश्नर पराग अग्रवाल को प्रीवेंटिव विंग का अतिरिक्त प्रभारी बनाया गया है। इन अधिकारियों के हुए तबादले सुमित मित्रा लीगल ब्रांच से प्रीवेंटिव ब्रांच प्रसून मित्तल टेक्निकल ब्रांच से प्रीवेंटिव ब्रांच संजय गोयल प्रीवेंटिव ब्रांच से टेक्निकल ब्रांच अनिल भोकरे प्रीवेंटिव ब्रांच से टेक्निकल ब्रांच मधु कुमार प्रीवेंटिव ब्रांच से विजिलेंस ब्रांच मनोज ठाकुर प्रीवेंटिव ब्रांच से टेक्निकल ब्रांच देवेश भट्ट...

इंदौर इन्वेस्टर सम्मिट की तारीखों में बदलाव,प्रधानमंत्री के शामिल होने की संभावना

पहले हम मध्यप्रदेश में 4,5 और 6 नवंबर को इंवेस्टर समिट करना चाहते थे लेकिन अब उसकी तिथि बदल रहे हैं। मैंने आज प्रधानमंत्री जी से आग्रह किया कि इस बार प्रवासी भारतीय दिवस मध्यप्रदेश में आयोजित किया जाए। 9 जनवरी को इंदौर में यह आयोजन होगा।इंवेस्टर् समिट अब 7 और 8 जनवरी को होगी -मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान #vindhyatoday

देवतालाब में सरदार पटेल महाविद्यालय के समीप 25 कुण्डीय श्री राममहायज्ञ का आयोजन 23 से 30 अप्रैल तक किया जा रहा है। सुप्रसिद्ध संत एवं अनत विभूति स्वामी सनकादिक महाराज द्वारा इस यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने यज्ञ मण्डप में सपत्नीक विधिवत पूजन-अर्चन किया।#vindhyatoday

Image

#कोविड के नये #वेरियेंट_XE के संबंध में दिशा-निर्देश जारी

#भोपाल   कोविड महामारी काफी हद तक नियंत्रण में है परंतु अभी तक पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। देश के उत्तरी राज्यों में कोविड-19 के नए वेरियेंट एक्स-ई के इक्का-दुक्का प्रकरणों के सामने आने के बाद संक्रमण से बचाव के लिए सतर्कता बरतने के लिये दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसी क्रम में मध्यप्रदेश में भी सभी जिलों को कोविड-19 के वर्तमान परिदृश्य में एडवाइजरी जारी की गई है कोविड-19 के नए वेरियेंट का XE का ट्रांसमिशन रेट अधिक होने के कारण संक्रमण का प्रसार संभावित है। स्वास्थ्य संस्थाओं में भर्ती होने वाले रोगियों की निरंतर निगरानी की जाये।              राज्य सर्विलेंस इकाई स्वास्थ्य संस्थाओं, आई.एच.आई.पी. पोर्टल, मीडिया या किसी भी अन्य स्रोत से कोविड-19 प्रकरणों की सूचना प्राप्त होने पर मॉनिटरिंग एवं सर्विलांस गतिविधियां पूर्व में जारी निर्देशानुसार की जाये। जिलों में पाये जाने वाले समस्त SARI एवं ILI के प्रकरणों को कोविड-19 हेतु आरटीपीसीआर परीक्षण के लिए लक्षित किया जाये। जिलें में कोविड 19 के प्रकरणों में वृद्धि होने पर विकासखण्डवार समीक्षा की जाकर ...

#रीवा थाना सिविल लाइन पुलिस ने बलात्कार के आरोपी का सहयोग करने वाली महिला आरोपिया को किया गिरफ्तार

 घटना का विवरण- थाना प्रभारी निरीक्षक हितेन्द्रनाथ शर्मा द्वारा थाना सिविल लाइन के अप.क्र . - 142 / 22 धारा- 323,342,328,504,506,354,109,366 ए , 212,376 - डी , 120 - बी , 34 ताहिं 5G / 6,7 / 8 , 17 पाक्सो एक्ट के मुख्य आरोपी मंहत सीतारामदास के लिए रूपये एवं मोबाईल फोन पहुँचवाने वाली महिला आरोपिया जान्हवी दुबे पिता जितेंद्र दुबे उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड न .10 भगत सिंह वार्ड गुढ़ थाना गुढ जिला रीवा म.प्र. को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से आरोपी को केंद्रीय जेल रीवा भेज दिया गया है । #VindhyaToday

बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारी के यहां आयोजित मांगलिक समारोह में सीएम शिवराज सिंह चौहान जैसे ही प्रतिभोज कार्यक्रम के लिए निकले, वैसे ही अचानक सीढ़ियों पर फिसलकर गिर पड़े. इससे उनके साथ चल रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया. हालांकि, फौरन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें उठाया और आगे को रवाना हुए. इधर, मुख्यमंत्री कार्यालय ने की पुष्टि मुख्यमंत्री पूरी तरह स्वस्थ हैं. #vindhyatoday

Image

प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री की मिमिक्री के जरिए आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक शख्स के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ़्तार किया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है: एसपीएस बघेल, थाना प्रभारी, छोटी ओमती, #जबलपुर #vindhyatoday

Image

#भोपाल बैरागढ़ रेलवे फाटक गिरने से तीन से चार लोग हुए घायल

बैरागढ़ रेलवे फाटक गिरने से तीन से चार लोग हुए घायल बैरागढ़ रेलवे फाटक खुलने के बाद अचानक गिरा रेलवे फाटक अचानक गिरने से 4 से 5 बाइक सवारों को आई गंभीर चोट चार  घायल अस्पताल पहुंचे उनका इलाज जारी घायल अरविंद पचौरी ने बताया कि रेलवे फाटक खुलने के बाद अचानक फाटक गिर गया जिससे उनके सीने में फैक्चर और सिर पर चोट आई है #vindhyatoday

नशा नाश की जड़ है। इसने आज तक किसी का भला नहीं किया। जहां-जहां नशा मुक्ति का भाव बनता जायेगा, सरकार शराब की दुकानों को बंद करती जायेगी। सरकार, समाज के साथ मिलकर नशा मुक्ति का अभियान चलायेगी- #CMShivrajSinghChouhan #vindhyatoday

आज से सुबह 9 बजे खुलेंगे बैंक, #RBI ने बदला बैंकिंग और वित्तीय बाजार के कारोबार का समय

#नईदिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (#आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI)) ने वित्तीय बाजार और बैंकिंग कारोबार (Financial Markets and Banking Business) के समय में बदलाव किया है। वित्तीय बाजार और बैंकिंग कारोबार का नया समय सोमवार, 18 अप्रैल 2022 से लागू हो जाएगा। आरबीआई ने यह जानकारी दी   दरअसल अभी तक वित्तीय कारोबार का समय सुबह 10 बजे से था. लेकिन अब 18 अप्रैल से कारोबार सुबह 9 बजे से शुरू होगा, जो अपराह्न 3.30 बजे तक जारी रहेगा। रिजर्व बैंक ने वित्तीय बाजार के कारोबारी समय को 30 मिनट बढ़ा दिया है। साथ ही बैंकों के खुलने के समय में भी आरबीआई ने बदलाव कर सुबह 9 बजे कर दिया है। लेकिन बैंक अपने पूर्व समय के अनुसार बंद होंगे। रिजर्व बैंक ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि कोरोना महामारी के प्रतिबंध खत्म होने, लोगों के आवाजाही बढ़ने और दफ्तरों में कामकाज सामान्य होने से वित्तीय बाजार और बैंकिंग कारोबार के समय में यह बदलाव किया गया है। विज्ञप्ति के मुताबिक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार और सरकारी प्रतिभूतियों के लेनदेन का काम अब बदले समय में होगा। उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ने साल 2020 में क...

राष्‍ट्रीय टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अभी तक 186.54 करोड #कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं। कोविड से स्‍वस्थ होने की दर 98.76 प्रतिशत है। #Unite2FightCorona #IndiaFightsCorona #vindhyatoday

Image

#PMModi आज से #गुजरात के 3 दिन के दौरे पर गांधीनगर में स्कूलों की निगरानी से जुड़े कमान और नियंत्रण केंद्र का दौरा करेंगे। #vindhyatoday

#देश में फिर चमका #इंदौर..

Image
स्मार्ट सिटीज कॉन्फ्रेंस में इंदौर को मिलेंगे 6 अवार्ड्स...। केंद्रीय गृह मंत्री  से निगम कमिश्नर एवं कार्यपालक निदेशक इंदौर स्मार्ट सिटी प्रतिभा पाल  सूरत में ग्रहण करेंगी अवार्ड... 18 अप्रैल को गुजरात में स्मार्ट सिटीज कॉन्फ्रेंस में इंदौर को 6 अवार्ड्स मिल रहे हैं , केंद्रीय मंत्री गृह मंत्रालय अमित शाह द्वारा दिये जायेंगे...  1- सभी श्रेणियों में( ओवर ऑल) इंदौर को प्रथम स्थान का पुरस्कार मिला 2- बिल्ट एनवायरमेंट के लिए 56 दुकान  को प्रथम पुरस्कार 3- सैनिटेशन मुंसिपल वेस्ट मैनेजमेंट के लिए इंदौर नगर निगम को प्रथम पुरस्कार 4- कल्चर हेरिटेज कन्वर्जन प्रोजेक्ट, (संस्कृति-विरासत संरक्षण परियोजनाएं मैं इंदौर को प्रथम स्थान) 5- इकनोमिक कार्बन क्रेडिट फाइनेंशियर मेकैनिज्म 6- इनोवेटिव आइडिया अवार्ड- कार्बन क्रेडिट फाइनेंसिग मेकैनिज्म #ILoveIndore #INDORE #indorediaries #IndoreNews #indorewale #indorecity #vindhyatoday

पूर्व मुख्यमंत्री #KamalNath की आज #इंदौर में मीडिया से चर्चा -

जो यह घटनाएं हुई है , यह हमारे देश की संस्कृति के खिलाफ है , क्योंकि हमारी संस्कृति जोड़ने की है और भारतीय जनता पार्टी समाज को बांटने का प्रयास कर रही है। मैंने अभी खरगोन आईजी से बात की है , मेने उन्हें कहा है कि क्षेत्र में जल्द से जल्द शांति व्यवस्था क़ायम हो। उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि शांति व्यवस्था जल्द से जल्द बहाल करने के हम प्रयास कर रहे है। #vindhyatoday

#खरगोन_हिंसा : #मुस्लिम धर्म गुरुओं की मस्जिदों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील

#भोपाल : मध्य प्रदेश की मस्जिदों के बाहर अब सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. खरगोन में हुई हिंसा को लेकर भोपाल में शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने मस्जिदों के सदर और सेक्रेट्री से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का अनुरोध किया है. जिससे मौका पड़ने पर ऐसे मामलों का सच सामने लाना आसान हो. वहीं, राज्य के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मस्जिदों पर सीसीटीवी लगाने की पहल का स्वागत किया. सीसीटीवी में रहेगा रिकॉर्ड मौजूद : नदवी ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगने से पत्थर फेंकने वालों की पहचान करने में आसानी होगी. उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में माहौल बिगड़ रहा है, इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि मस्जिदों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं. ताकि असामाजिक तत्व कोई गलत हरकत करें तो उसका रिकॉर्ड मौजूद रहे. उन्होंने कहा, अब सब कुछ कैमरे से ही तय हो रहा है. किसी भी घटना पर सबसे पहले सीसीटीवी चेक किया जाता है. कैमरे लगाने से सबूत रहेगा कि आखिर विवाद की शुरुआत किसने की है. अपराधी को सजा मिले, परिवार को नहीं : शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने खरगोन में कथित तौर पर हिंसा में शामिल लोगों के 'अवैध ढांचों' को गिर...

#इंदौर कल से #जिला_कोर्ट में दिखेंगे नए जज,11 नए जजों की पदस्थापना

मप्र हाईकोर्ट ने एक सप्ताह पहले पूरे प्रदेश में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश स्तर के करीब 199 जजों के तबादले किए थे। इंदौर में 11 नए जज की पदस्थापना की है। इसके चलते रायसेन से सुरेखा मिश्रा, मुरैना से राजेशकुमार गोयल, अनूपपुर से राजेश अग्रवाल, सतना से विजय दांगी, देवसर सिंगरौली से ओमप्रकाश रजक, बालाघाट से कमलेश सनोडिय़ा, सागर से पंकज यादव, शहडोल से अनिलकुमार साहू, सागर से राकेशकुमार ठाकुर, इटारसी से देवेश उपाध्याय एवं छतरपुर से गिरिराजप्रसाद गर्ग की यहां पदस्थापना की गई है। इनमें से अधिकांश आ चुके हैं और कुछ आज- कल में आने वाले हैं। इन सभी को सोमवार तक कार्य ज्वॉइन करना है। ऐसे में सोमवार से कई अदालतों में नए जज दिखाई देंगे। इंदौर में पदस्थ वायके गुरु को सतना, शहाबुद्दीन हाशमी और अमरकुमार शर्मा को अशोकनगर, आरआर चौबे को रीवा, नीलम शुक्ला व अब्दुल्लाह अहमद को सागर, राकेश बंसल को बैतूल, अमितकुमार गुप्ता को शिवपुरी व अनिलकुमार करौरिया को टीकमगढ़ भेजा गया है। औद्योगिक न्यायालय इंदौर में रजिस्ट्रार मसूद अहमद खान का भी तबादला कर अशोकनगर भेजा गया है। #vindhyatoday

चर्च में #धर्मांतरण मामले में #पादरी समेत 55 पर केस दर्ज,26 लोग गिरफ्तार

#फ़तेहपुर 18 अप्रैल। उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर जिले में स्थित एक चर्च में चंगाई सभा की आड़ में हिंदुओं को कथित रूप से डरा धमकाकर धर्मांतरण कराए जाने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. पुलिस ने चर्च के पादरी समेत 55 आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 153-A, 506, 420, 467, 468 व 3/5 उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश 2020 के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस ने इस मामले में धर्मांतरण के आरोपी पादरी समेत कुल 26 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, बाकी अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. सीओ सिटी दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि 15 अप्रैल 2022 को थाना कोतवाली में अवैध धर्मांतरण का मुकदमा दर्ज किया गया था. मामले में 26 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. बता दें कि थाना कोतवाली क्षेत्र के हरिहरगंज स्थित चर्च में गुरुवार की शाम धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया था. वीएचपी ने चंगाई सभा की आड़ में धर्मांतरण का आरोप लगाया था. वीएचपी का आरोप था कि चर्च में गरीब हिंदुओं को क्रिश्चियनिटी शिक्षा देकर जबरन धर्मांतरण करवाया रहा है, जिसके बाद वीएचपी कार्यकर्ताओं ने चर्च का घेराव कर जमकर बव...

गृह विभाग ने सांप्रदायिक दंगों में प्रभावित हुए परिवारों को आर्थिक सहायता दिए जाने के निर्देश जारी किए है।#vindhyatoday

Image

#खरगोन हिंसा में जिनके घरों को नुकसान पहुंचा है उन्हें फिर से बनाया जाएगा - #CMshivrajsinghchouhan

#भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, हमने फ़ैसला किया है कि खरगोन हिंसा में जिनके घरों और संपत्तियों को दंगाइयों के द्वारा नुक़सान पहुंचाया गया है, उन्हें फिर से बनाया जाएगा। 10 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं , आंशिक क्षतिग्रस्त मकानों की संख्या 70 हैं, उनको भी शासन की सहायता से हम खुद ठीक कराएंगे। जो घायल है उनके निशुल्क इलाज की व्यवस्था की जा रही है। जिनकी आजीविका को नुक़सान पहुंचा है उनकी आजीविका को भी हम फिर से खड़ी करावाएंगे। शासन इसमें सहयोग करेगा। उन्होंने कहा, खरगोन में पूरी तरह से शांति है। #vindhyatoday

#PMModi ने मोरवी में किया 108 फुट ऊंची भगवान हनुमान की मूर्ति का अनावरण

Image
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर गुजरात के मोरवी में भगवान हनुमान की 108 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया । यह मूर्ति मोरवी में बापू केशवानंद के आश्रम में लगाई गई है। बता दें कि भगवान हनुमान से संबंधित चार धाम परियोजना के तहत यह दूसरी मूर्ति है। इसे पश्चिम दिशा में स्थापित किया गया है। गौरतलब है कि परियोजना के तहत चारों दिशाओं में हनुमान की मूर्ति स्थापित की जाने वाली है। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि इस तरह की भगवान हनुमान जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा देश के अलग-अलग कोने में स्थापित की जा रही है। कई सालों से शिमला में स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा के बाद आज मोरवी में दूसरी प्रतिमा स्थापित हुई है।   अनावरण के मौके पर पीएम मोदी ने कहा, “हनुमान जी की भक्ति से सेवाभाव सीखने को मिलता जो सबको जोड़ते हैं। उनसे सभी प्रेरणा पाते हैं। हनुमान वो शक्ति और सम्बल हैं। उन्होंने समस्त जनजातियों, बंधुओं को मान और सम्मान दिलाया। इसलिए एक भारत, श्रेष्ठ भारत के भी हनुमान जी एक अहम सूत्र हैं।” पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो...

#रीवा केन्द्रीय मंत्री ने पुलिस चौकी पिपराही का किया लोकार्पण

Image
केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने पुलिस चौकी पिपराही का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने संदेश पंजी में अपना शुभकामना संदेश लिखा। लोकार्पण अवसर पर सांसद जनार्दन मिश्र, विधायक मऊगंज प्रदीप पटेल, एडीजीपी केपी व्यंकटेश्वर राव, कलेक्टर मनोज पुष्प तथा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन सहित पुलिस विभाग के अधिकारी व स्थानीयजन उपस्थित रहे। #VindhyaToday

#रीवा केन्द्रीय मंत्री ने पिपराही में किया 13.79 करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

Image
केन्द्रीय इस्पात तथा ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे। केन्द्रीय मंत्री ने हनुमना विकासखण्ड के सीमावर्ती गांव पिपराही में आयोजित आदिवासी सम्मेलन में विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। केन्द्रीय मंत्री ने 13 करोड़ 79 लाख 70 हजार रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन तथा दो करोड़ 50 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। इन निर्माण कार्यों से क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य गांव में विकास को गति मिलेगी। इस अवसर पर सांसद जनार्दन मिश्र, विधायक मऊगंज प्रदीप पटेल, कलेक्टर मनोज पुष्प, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।   केन्द्रीय मंत्री ने पिपराही में 6 आंगनवाड़ी केन्द्रों का भूमिपूजन किया। इनमें प्रत्येक की लागत 9 लाख 50 हजार रुपए है। इनमें ग्राम पटेहरा, राजाधौ, टटिहरा, महौता, पहाड़ी तथा भलुहा कोठार के नवीन आंगनवाड़ी केन्द्र शामिल हैं। समारोह में 6 करोड़ पांच लाख 30 हजार रुपए की लागत से 38 अमृत सरोवरों के निर्माण का भी भू...

विधायक गुढ़ नागेन्द्र सिंह ने किया गोविंदगढ़ में स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ

Image
ग्रामीण क्षेत्र तक विशेषज्ञ डॉक्टरों की सुविधा का लाभ पहुंचाने तथा आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिले के सभी विकासखण्डों में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में पहला स्वास्थ्य मेला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोविंदगढ़ में आयोजित किया गया। मेले का विधिवत शुभारंभ विधायक गुढ़ नागेन्द्र सिंह ने किया। इस अवसर पर विधायक नागेन्द्र सिंह ने कहा कि लोगों को मौसमी बीमारियों से बचाव की जानकारी दें। स्वास्थ्य मेले में आई डॉक्टरों की टीम गंभीर रोगियों की ठीक से जांच कर उन्हें उपचार की सुविधा दे। मेले में आयुष्मान कार्ड तथा हेल्थ आईकार्ड भी बनाए जा रहे हैं। आयुष्मान कार्डधारी व्यक्ति को एक साल में 5 लाख रुपए तक के उपचार की सुविधा मिलती है। जिले के हजारों रोगियों ने आयुष्मान कार्ड के माध्यम से बड़े अस्पतालों में नि:शुल्क उपचार की सुविधा पाई है। मेले में आने वाले सभी आमजन पात्रता के अनुसार अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएं।  विधायक ने मेले में लगाए गए विभिन्न स्टालों का भ्रमण किया तथा आमजनता को दी जा रही उपचार सुविधाओं की जानकारी ली। मेले में आयु वर्ग के अनुसा...

#रीवा सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही बरतने पर 6 पटवारी निलंबित

कलेक्टर मनोज पुष्प ने सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों के समाधान पूर्वक निराकरण न करने तथा पदीय दायित्वों में लापरवाही बरतने पर 6 पटवारियों को निलंबित कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार संदीप रावत पटवारी हल्का हिनौती नईगढ़ी, गोपाल तिवारी हल्का तिवनी, कमल पाठक पटवारी हल्का डगडौआ नम्बर दो मऊगंज, नागेन्द्र साहू पटवारी हल्का चाक, रामाश्रय कोल हल्का कल्याणपुर तथा पवन सोनी पटवारी हल्का बैजनाथ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। #VindhyaToday

#रीवा केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने रीवा सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक लेकर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।

Image
#रीवा केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने रीवा सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक लेकर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को केंद्र प्रवर्तित योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को निश्चित समय सीमा में दिए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान सांसद जनार्दन मिश्र, पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल, मध्यप्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य एवं मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल, मनगवां विधायक पंचूलाल प्रजापति, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह, कलेक्टर मनोज पुष्प सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। #vindhyatoday

केंद्रीय गृह मंत्री #AmitShah 22 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच मध्य प्रदेश, बिहार और पुदुचेरी के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे।यात्रा के दौरान शाह 22 अप्रैल को मध्य प्रदेश, 23 अप्रैल को बिहार और 24 अप्रैल को पुदुचेरी में रहेंगे। #vindhyatoday

जन अभियान परिषद #रीवा व खनिज विभाग के सहयोग से सिरमौर चौराहा रीवा में निःशुल्क ठंडे पानी का प्याऊ खोला गया है। आज उक्त प्याऊ का शुभारंभ पूर्व मंत्री व रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल द्वारा किया गया।#vindhyatoday

Image

👉सोशल मीडिया में जातिगत एवं विद्वेष, दुर्भावना पूर्ण संदेशों का प्रसारण प्रतिबंधित।

Image
👉यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होकर 12 जून 2022 तक प्रभावशील रहेगा। 👉आदेश का उल्लंघन करने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। अपर जिला दण्डाधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने रीवा जिले की सीमाओं के भीतर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर धार्मिक, सांप्रदायिक तथा जातिगत विद्वेष, दुर्भावना पूर्ण संदेशों के प्रसारण को पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया है। आगामी समय में विभिन्न त्यौहार मनाए जाएंगे जिसमें सभी वर्ग समुदाय एवं धर्मों के लोगों द्वारा सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्वीटर, एसएमएस, इंस्टाग्राम आदि के माध्यमों से सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाएगा। कुछ शरारती तत्वों द्वारा सोशल मीडिया में भ्रामक व आपत्तिजनक संदेशों/सूचनाओं के अनावश्यक आदान-प्रदान से धार्मिक उन्माद व आपस में वर्ग संघर्ष की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। ऐसी परिस्थिति में कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है। इन परिस्थितियों में शांति, सुरक्षा व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के उद्देश्य से प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति...

👉बेरोजगारी और गरीबी मिटाने के लिए खेती को लाभदायक बनाना आवश्यक : पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल

Image
👉प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए कार्यशाला आयोजित। 👉कार्यशाला में भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय प्राकृतिक खेती से संबंधित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। फसल के विविधीकरण को बढ़ावा देने तथा प्राकृतिक खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन कृषि विभाग तथा कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र के सभागार में आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा राजेन्द्र शुक्ल ने किया। कार्यशाला में कृषि वैज्ञानिकों ने प्राकृतिक खेती एवं जैविक खेती के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय प्राकृतिक खेती से संबंधित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। इस कार्यक्रम में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्राकृतिक खेती के संबंध में उद्बोधन दिया। कार्यशाला में जिला पंचायत सदस्य लल्लूलाल कुशवाहा, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, उप संचालक कृषि यूपी बागरी, सहाय...

स्व. भगवतशरण माथुर की 71वीं जयंती के अवसर पर श्री माथुर फैंस क्लब रीवा द्वारा राजकपूर आडिटोरियम रीवा में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान के लिए प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। विचार गोष्ठी के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम रहे, अध्यक्षता पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल और सांसद जनार्दन मिश्र ने की। इस दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पत्रकार, प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। #VindhyaToday

Image

#रीवा लक्ष्मणबाग में श्रीमद् वाल्मीकीय रामायण कथा महोत्सव प्रारंभ - निकाली गई शोभा यात्रा

Image
लक्ष्मणबाग संस्थान में नौ दिवसीय श्री रामकथा कल 12 अप्रैल से आरंभ हुई। श्रीमद् वाल्मीकीय रामायण कथा महोत्सव जगतगुरु स्वामी श्री  राघवाचार्य जी महाराज द्वारा सुनाई जा रही है। श्री रामकथा शुरू होने से पूर्व भव्य कलश एवं शोभा यात्रा #श्रीमहामृत्युंजय_धाम मंदिर किला से प्रारंभ होकर #रानी_तालाब होते हुए लक्ष्मणबाग पहुंची। शोभा यात्रा का शहरवासियों ने श्रद्धा के साथ स्वागत किया। शोभा यात्रा में कथा व्यास श्री राघवाचार्य जी महाराज के साथ पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल, पूर्व मंत्री पुष्पराज सिंह,डॉ प्रभाकर चतुर्वेदी, राजेश पाण्डेय, प्रवोध व्यास, विरेन्द्र गुप्ता, राजीव तिवारी, दीनानाथ वर्मा, प्रकाश सोनी चिन्टू, पुष्पेश गुड्डू द्विवेदी, संजय सिंह संजू, चेतन तिवारी, शिवम द्विवेदी, देवंशु मिश्रा, अंकित मिश्रा, परमजीत सिंह डंग, पुष्पेन्द्र मिश्रा, अनिल मिश्रा लल्ला, रमेश राठौड़, निलेश तिवारी, सोनू पाण्डेय, विवेक पाण्डेय  सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक तथा बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल रहे। #श्रीमद्_वाल्मीकीय_र...

👉 #रीवा रामायण कथा महोत्सव का आयोजन 12 से 20 अप्रैल तक. 👉रामायण कथा महोत्सव की कलश यात्रा 12 अप्रैल को प्रात: 9 बजे महामृत्युंजय मंदिर किला परिसर से होगी आरंभ.

Image
👉रामकथा दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक प्रतिदिन होगी आयोजित. लक्ष्मणबाग संस्थान द्वारा लक्ष्मणबाग में 12 अप्रैल से 20 अप्रैल तक संगीतमय श्रीमद् बाल्मीकीय रामायण कथा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कथा व्यास जगतगुरू स्वामी राघवाचार्य महाराज अयोध्या धाम होंगे। कथा महोत्सव की कलश यात्रा 12 अप्रैल को प्रात: 9 बजे महामृत्युंजय मंदिर किला परिसर से आरंभ होगी। इसके पूर्व महामृत्युंजय भगवान का अभिषेक किया जायेगा। कलश एवं शोभा यात्रा महामृत्युंजय मंदिर किला से आरंभ होकर रानी तालाब होते हुए लक्ष्मणबाग पहुंचेगी। इस कलश यात्रा में सांसद श्री जनार्दन मिश्र, पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल, पूर्व मंत्री श्री पुष्पराज सिंह, कलेक्टर मनोज पुष्प तथा गणमान्य नागरिक शामिल होंगे। रामकथा दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक प्रतिदिन आयोजित होगी। रामकथा के समापन के बाद हवन एवं भण्डारा प्रसाद कार्यक्रम 21 अप्रैल को आयोजित किया जायेगा। #vindhyatoday

#भोपाल #CMshivrajsinghchouhan के निर्देश के क्रम में १०.४.२२ को खरगोन नगर में साम्प्रदायिक हिंसा के सम्बंध में उक्त अधिनियम अंतर्गत claims tribunal के गठन की अधिसूचना गृह विभाग मप्र शासन के राजपत्र में अतिशीघ्र प्रकाशित कर के अधिसूचित करेगा।#vindhyatoday

Image

#मोदी के 70+ फॉर्मूले का मप्र भाजपा में साइड इफेक्ट:विधानसभा अध्यक्ष, गोपाल भार्गव समेत दो कैबिनेट मंत्री और 13 विधायकों की उम्र 70 से ऊपर, टिकट पर संशय #vindhyatoday

अब 28 नहीं 30 दिनों में खत्म होगा आपका #मोबाइल_रिचार्ज, #TRAI ने जारी किए आदेश

नई दिल्ली. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने टेलीकॉम कंपनियों पर बड़ा एक्शन लिया है. TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को नया आदेश जारी किया है, जिसके मुताबिक, कंपनियों को कम से कम एक प्लान ऐसा रखना होगा जो पूरे महीने वैलिड हो. टेलीकॉम कंपनियों को इसके लिए 60 दिन का समय दिया गया है. 60 दिनों की दी गई है मोहलत ट्राई ने कहा है कि टेलीकॉम कंपनियों को कम से कम एक प्लान, एक स्पेशल टैरिफ वाउचर और एक स्पेशल रीचार्ज प्लान पूरे महीने वैलिडिटी वाला रखना होगा. अगर ये तारीख अगले महीने में नहीं आती है तो आने वाले महीने की अंतिम तारीख पर रीचार्ज करने की जरूरत होगी. कंपनियों को इसपर अमल करने के लिए 60 दिनों की मोहलत दी गई है. 1 जून, 2022 से 1 महीने वाला प्लान जरूरी होगा. एक महीने के नाम पर मिलती है 28 दिनों की वैलिडिटी बता दें कि ज्यादातर टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को एक महीने के रिचार्ज के नाम पर 28 दिनों की वैलिडिटी देती हैं. हालांकि JIO ने ये प्लान लॉन्च कर दिया है. वहीं, अन्य टेलीकॉम कंपनियों जैसे वोडाफोन- आइडिया और एयरटेल को 60 दिनों के भीतर नए प्लान लॉन्च करने होंगे. गातार मिल रही थी शिकायतें दर...

👉 गौवंश से बने उत्पादों के विक्रय केन्द्र का हुआ शुभारंभ. 👉 बसामन मामा गौवंश वन्य विहार देश में आदर्श वन्य विहार के तौर पर जाना जायेगा : पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल

Image
👉 बसामन मामा गौवंश विहार को आत्मनिर्भर बनाया जायेगा : सेमरिया विधायक के.पी. त्रिपाठी करहिया उपज मंडी प्रांगण में बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में संरक्षित गौवंश के गोबर एवं मूत्र से निर्मित उत्पादों, कृतिकल्पा जैविक उत्पाद विक्रय केन्द्र का आज शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि बसामन मामा गौवंश विहार को देश का आदर्श वन्य विहार बनाया जा रहा है। यहां के गौवंश के गोबर एवं मूत्र से निर्मित उत्पादों का विक्रय कर इसे आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में उत्पाद विक्रय केन्द्र का शुभारंभ किया गया है। मंडी में आने वाले किसान जैविक खाद के साथ अन्य उत्पादों का भी क्रय कर सकेंगे। इसके साथ ही इन उत्पादों को बाजार की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जायेगी ताकि उत्पादों के निर्माण में लगे एफपीओ को आय हो तथा गौवंश वन्य विहार की भी आय दिनों-दिन बढ़े।  श्री शुक्ल ने कहा कि आगामी दो माह में गौवंश वन्य विहार के शेष सात शेड पूर्ण कराकर गेस्ट हाउस का निर्माण कराते हुए पूरे परिसर को हरीतिमायुक्त बनाकर भव्य लोकार्पण कराया जायेगा। उन्होंने कह...