आज से सुबह 9 बजे खुलेंगे बैंक, #RBI ने बदला बैंकिंग और वित्तीय बाजार के कारोबार का समय



#नईदिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (#आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI)) ने वित्तीय बाजार और बैंकिंग कारोबार (Financial Markets and Banking Business) के समय में बदलाव किया है। वित्तीय बाजार और बैंकिंग कारोबार का नया समय सोमवार, 18 अप्रैल 2022 से लागू हो जाएगा। आरबीआई ने यह जानकारी दी  

दरअसल अभी तक वित्तीय कारोबार का समय सुबह 10 बजे से था. लेकिन अब 18 अप्रैल से कारोबार सुबह 9 बजे से शुरू होगा, जो अपराह्न 3.30 बजे तक जारी रहेगा। रिजर्व बैंक ने वित्तीय बाजार के कारोबारी समय को 30 मिनट बढ़ा दिया है। साथ ही बैंकों के खुलने के समय में भी आरबीआई ने बदलाव कर सुबह 9 बजे कर दिया है। लेकिन बैंक अपने पूर्व समय के अनुसार बंद होंगे।

रिजर्व बैंक ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि कोरोना महामारी के प्रतिबंध खत्म होने, लोगों के आवाजाही बढ़ने और दफ्तरों में कामकाज सामान्य होने से वित्तीय बाजार और बैंकिंग कारोबार के समय में यह बदलाव किया गया है। विज्ञप्ति के मुताबिक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार और सरकारी प्रतिभूतियों के लेनदेन का काम अब बदले समय में होगा।

उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ने साल 2020 में कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए 07 अप्रैल, 2020 को वित्तीय बाजार के कारोबार के समय को आधा घंटा कम करके 10 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक किया था लेकिन अब स्थितियां सामान्य हो रही हैं। ऐसे में आरबीआई पुराने टाइम टेबल को फिर से लागू कर रही है। (एजेंसी, हि.स.)

#vindhyatoday

Comments

Popular posts from this blog

#पैराग्लाइडिंग करते हुए एंट्री लेने वाली थी दुल्हन, लेकिन दूसरे की शादी में हो गई लैंड, बदल गई किस्मत

#PMModi ने मोरवी में किया 108 फुट ऊंची भगवान हनुमान की मूर्ति का अनावरण