#रीवा लक्ष्मणबाग में श्रीमद् वाल्मीकीय रामायण कथा महोत्सव प्रारंभ - निकाली गई शोभा यात्रा


लक्ष्मणबाग संस्थान में नौ दिवसीय श्री रामकथा कल 12 अप्रैल से आरंभ हुई। श्रीमद् वाल्मीकीय रामायण कथा महोत्सव जगतगुरु स्वामी श्री  राघवाचार्य जी महाराज द्वारा सुनाई जा रही है। श्री रामकथा शुरू होने से पूर्व भव्य कलश एवं शोभा यात्रा #श्रीमहामृत्युंजय_धाम मंदिर किला से प्रारंभ होकर #रानी_तालाब होते हुए लक्ष्मणबाग पहुंची। शोभा यात्रा का शहरवासियों ने श्रद्धा के साथ स्वागत किया। शोभा यात्रा में कथा व्यास श्री राघवाचार्य जी महाराज के साथ पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल, पूर्व मंत्री पुष्पराज सिंह,डॉ प्रभाकर चतुर्वेदी, राजेश पाण्डेय, प्रवोध व्यास, विरेन्द्र गुप्ता, राजीव तिवारी, दीनानाथ वर्मा, प्रकाश सोनी चिन्टू, पुष्पेश गुड्डू द्विवेदी, संजय सिंह संजू, चेतन तिवारी, शिवम द्विवेदी, देवंशु मिश्रा, अंकित मिश्रा, परमजीत सिंह डंग, पुष्पेन्द्र मिश्रा, अनिल मिश्रा लल्ला, रमेश राठौड़, निलेश तिवारी, सोनू पाण्डेय, विवेक पाण्डेय  सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक तथा बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल रहे।

#श्रीमद्_वाल्मीकीय_रामायण_कथा_महोत्सव 
#श्री_लक्षमण_बाग_रीवा_मध्यप्रदेश
#RajendraShukla 
#jagadgururaghvacharyajimaharaj
#vindhyatoday

Comments

Popular posts from this blog

#पैराग्लाइडिंग करते हुए एंट्री लेने वाली थी दुल्हन, लेकिन दूसरे की शादी में हो गई लैंड, बदल गई किस्मत

#PMModi ने मोरवी में किया 108 फुट ऊंची भगवान हनुमान की मूर्ति का अनावरण