#इंदौर कल से #जिला_कोर्ट में दिखेंगे नए जज,11 नए जजों की पदस्थापना
मप्र हाईकोर्ट ने एक सप्ताह पहले पूरे प्रदेश में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश स्तर के करीब 199 जजों के तबादले किए थे। इंदौर में 11 नए जज की पदस्थापना की है। इसके चलते रायसेन से सुरेखा मिश्रा, मुरैना से राजेशकुमार गोयल, अनूपपुर से राजेश अग्रवाल, सतना से विजय दांगी, देवसर सिंगरौली से ओमप्रकाश रजक, बालाघाट से कमलेश सनोडिय़ा, सागर से पंकज यादव, शहडोल से अनिलकुमार साहू, सागर से राकेशकुमार ठाकुर, इटारसी से देवेश उपाध्याय एवं छतरपुर से गिरिराजप्रसाद गर्ग की यहां पदस्थापना की गई है। इनमें से अधिकांश आ चुके हैं और कुछ आज- कल में आने वाले हैं। इन सभी को सोमवार तक कार्य ज्वॉइन करना है। ऐसे में सोमवार से कई अदालतों में नए जज दिखाई देंगे। इंदौर में पदस्थ वायके गुरु को सतना, शहाबुद्दीन हाशमी और अमरकुमार शर्मा को अशोकनगर, आरआर चौबे को रीवा, नीलम शुक्ला व अब्दुल्लाह अहमद को सागर, राकेश बंसल को बैतूल, अमितकुमार गुप्ता को शिवपुरी व अनिलकुमार करौरिया को टीकमगढ़ भेजा गया है। औद्योगिक न्यायालय इंदौर में रजिस्ट्रार मसूद अहमद खान का भी तबादला कर अशोकनगर भेजा गया है।
#vindhyatoday
Comments
Post a Comment