#नई_दिल्ली:सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने #निजी_टेलिविजन समाचार चैनलों को निराधार दावों और अपमानजनक सुर्ख़ियों के खिलाफ सतर्क किया है।
मंत्रालय ने विस्तृत परामर्श में केबल टेलीविजन नेटवर्क विनियमन अधिनियम के प्रावधानों का कड़ाई से अनुपालन करने को कहा है।
मंत्रालय ने कहा कि हाल में कईं टीवी चैनलों ने घटनाओं का कवरेज अप्रामाणिक, गुमराह करने वाले और सनसनीखेज ढंग से किया तथा सामाजिक रूप से अस्वीकार्य भाषा और टिप्पणियों का इस्तेमाल किया।
#vindhyatoday
Comments
Post a Comment