विधायक गुढ़ नागेन्द्र सिंह ने किया गोविंदगढ़ में स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ


ग्रामीण क्षेत्र तक विशेषज्ञ डॉक्टरों की सुविधा का लाभ पहुंचाने तथा आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिले के सभी विकासखण्डों में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में पहला स्वास्थ्य मेला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोविंदगढ़ में आयोजित किया गया। मेले का विधिवत शुभारंभ विधायक गुढ़ नागेन्द्र सिंह ने किया। इस अवसर पर विधायक नागेन्द्र सिंह ने कहा कि लोगों को मौसमी बीमारियों से बचाव की जानकारी दें। स्वास्थ्य मेले में आई डॉक्टरों की टीम गंभीर रोगियों की ठीक से जांच कर उन्हें उपचार की सुविधा दे। मेले में आयुष्मान कार्ड तथा हेल्थ आईकार्ड भी बनाए जा रहे हैं। आयुष्मान कार्डधारी व्यक्ति को एक साल में 5 लाख रुपए तक के उपचार की सुविधा मिलती है। जिले के हजारों रोगियों ने आयुष्मान कार्ड के माध्यम से बड़े अस्पतालों में नि:शुल्क उपचार की सुविधा पाई है। मेले में आने वाले सभी आमजन पात्रता के अनुसार अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएं। 
विधायक ने मेले में लगाए गए विभिन्न स्टालों का भ्रमण किया तथा आमजनता को दी जा रही उपचार सुविधाओं की जानकारी ली। मेले में आयु वर्ग के अनुसार रोगियों का पंजीयन करके उपचार किया जा रहा है। मेले में 18 वर्ष तक की आयु, 18 से 30 वर्ष आयु तथा 30 से 60 वर्ष आयु एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में रोगियों का पंजीयन किया गया। मेले में ह्मदय रोग, अस्थि बाधित, मधुमेह पीडि़त, चर्म रोग, मलेरिया पीडि़त, क्षय रोग तथा अन्य गंभीर रोगों से पीडि़त व्यक्तियों की जांच एवं उपचार किया गया। गोविंदगढ़ के साथ-साथ हनुमना में भी स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। हनुमना स्वास्थ्य मेले में शाम 6 बजे तक 990 रोगियों का पंजीयन किया गया। इनमें 18 वर्ष तक की आयु के 83, 18 से 30 आयु वर्ग के 313 तथा 30 से 60 आयु वर्ग के 462 रोगियों की जांच एवं उपचार किया गया। मेले में 60 वर्ष से अधिक आयु के 132 वृद्धजनों की जांच की गई। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनएन मिश्रा ने बताया कि दोनों स्वास्थ्य मेलों में आयुष्मान कार्ड एवं हेल्थ आईकार्ड बड़ी संख्या में बनाए गए। गोविंदगढ़ में स्वास्थ्य मेले में शाम 5 बजे तक 537 रोगियों की जांच एवं उपचार किया गया। मेले में 18 वर्ष तक की आयु के 68, 18 से 30 आयु वर्ग के 116 तथा 30 से 60 आयु वर्ग के 233 रोगियों की जांच एवं उपचार किया गया। मेले में 60 वर्ष से अधिक आयु के 120 वृद्धजनों की जांच की गई। दोनों मेलों में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

#VindhyaToday

Comments

Popular posts from this blog

#पैराग्लाइडिंग करते हुए एंट्री लेने वाली थी दुल्हन, लेकिन दूसरे की शादी में हो गई लैंड, बदल गई किस्मत

#PMModi ने मोरवी में किया 108 फुट ऊंची भगवान हनुमान की मूर्ति का अनावरण