#रीवा सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही बरतने पर 6 पटवारी निलंबित
कलेक्टर मनोज पुष्प ने सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों के समाधान पूर्वक निराकरण न करने तथा पदीय दायित्वों में लापरवाही बरतने पर 6 पटवारियों को निलंबित कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार संदीप रावत पटवारी हल्का हिनौती नईगढ़ी, गोपाल तिवारी हल्का तिवनी, कमल पाठक पटवारी हल्का डगडौआ नम्बर दो मऊगंज, नागेन्द्र साहू पटवारी हल्का चाक, रामाश्रय कोल हल्का कल्याणपुर तथा पवन सोनी पटवारी हल्का बैजनाथ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
#VindhyaToday
Comments
Post a Comment