Popular posts from this blog
#PMModi ने मोरवी में किया 108 फुट ऊंची भगवान हनुमान की मूर्ति का अनावरण
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर गुजरात के मोरवी में भगवान हनुमान की 108 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया । यह मूर्ति मोरवी में बापू केशवानंद के आश्रम में लगाई गई है। बता दें कि भगवान हनुमान से संबंधित चार धाम परियोजना के तहत यह दूसरी मूर्ति है। इसे पश्चिम दिशा में स्थापित किया गया है। गौरतलब है कि परियोजना के तहत चारों दिशाओं में हनुमान की मूर्ति स्थापित की जाने वाली है। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि इस तरह की भगवान हनुमान जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा देश के अलग-अलग कोने में स्थापित की जा रही है। कई सालों से शिमला में स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा के बाद आज मोरवी में दूसरी प्रतिमा स्थापित हुई है। अनावरण के मौके पर पीएम मोदी ने कहा, “हनुमान जी की भक्ति से सेवाभाव सीखने को मिलता जो सबको जोड़ते हैं। उनसे सभी प्रेरणा पाते हैं। हनुमान वो शक्ति और सम्बल हैं। उन्होंने समस्त जनजातियों, बंधुओं को मान और सम्मान दिलाया। इसलिए एक भारत, श्रेष्ठ भारत के भी हनुमान जी एक अहम सूत्र हैं।” पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो...
👉 गौवंश से बने उत्पादों के विक्रय केन्द्र का हुआ शुभारंभ. 👉 बसामन मामा गौवंश वन्य विहार देश में आदर्श वन्य विहार के तौर पर जाना जायेगा : पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल
👉 बसामन मामा गौवंश विहार को आत्मनिर्भर बनाया जायेगा : सेमरिया विधायक के.पी. त्रिपाठी करहिया उपज मंडी प्रांगण में बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में संरक्षित गौवंश के गोबर एवं मूत्र से निर्मित उत्पादों, कृतिकल्पा जैविक उत्पाद विक्रय केन्द्र का आज शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि बसामन मामा गौवंश विहार को देश का आदर्श वन्य विहार बनाया जा रहा है। यहां के गौवंश के गोबर एवं मूत्र से निर्मित उत्पादों का विक्रय कर इसे आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में उत्पाद विक्रय केन्द्र का शुभारंभ किया गया है। मंडी में आने वाले किसान जैविक खाद के साथ अन्य उत्पादों का भी क्रय कर सकेंगे। इसके साथ ही इन उत्पादों को बाजार की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जायेगी ताकि उत्पादों के निर्माण में लगे एफपीओ को आय हो तथा गौवंश वन्य विहार की भी आय दिनों-दिन बढ़े। श्री शुक्ल ने कहा कि आगामी दो माह में गौवंश वन्य विहार के शेष सात शेड पूर्ण कराकर गेस्ट हाउस का निर्माण कराते हुए पूरे परिसर को हरीतिमायुक्त बनाकर भव्य लोकार्पण कराया जायेगा। उन्होंने कह...
Comments
Post a Comment