#रीवा बसामन मामा गौवंश वन्य विहार के निर्माणाधीन शेड शीघ्र पूर्ण करायें - पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल


बसामन मामा गौवंश वन्य विहार की व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि स्वीकृत शेड के शेष कार्य तत्काल पूर्ण कराये जांय तथा जिनमें कार्य प्रारंभ नहीं है उनमें शीघ्र कार्य प्रारंभ करायें। उन्होंने वन्य विहार की व्यवस्थाओं के संबंध में प्रत्येक सप्ताह बैठक कर लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिये। राजेन्द्र शुक्ल ने कार्य में शिथिलता बरतने पर संबंधित इंजीनियर के प्रति नाराजगी व्यक्त की।                

कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में स्पष्ट निर्देश दिये गये कि वन्य विहार में गौवंश के लिये पर्याप्त मात्रा में भूसा एवं पानी की व्यवस्था रहे वन्य विहार में जो वोरबेल है उनमें यदि आवश्यकता हो तो मोटर डालने की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। इस अवसर पर विधायक सेमरिया केपी त्रिपाठी, कलेक्टर मनोज पुष्प, एसडीएम नीलमणि अग्निहोत्री, उप संचालक पशु पालन डॉ. राजेश मिश्रा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

#VindhyaToday

Comments

Popular posts from this blog

#पैराग्लाइडिंग करते हुए एंट्री लेने वाली थी दुल्हन, लेकिन दूसरे की शादी में हो गई लैंड, बदल गई किस्मत

#PMModi ने मोरवी में किया 108 फुट ऊंची भगवान हनुमान की मूर्ति का अनावरण