#मुंबई #JacquelineFernandez की 7.27 करोड़ रुपए की बैंक एफडी ईडी ने अटैच की
जानकारी के मुताबिक ठग #SukeshChandrashekhar ने देश की प्रख्यात फार्मा कम्पनी के मालिक से करीब 7 करोड़ 27 लाख रुपए की बैंक एफडी ठग एवं हवाला के ज़रिए जैकलिन फर्नांडिस के नाम से बैंक में जमा करवाई थी।
बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर दिल्ली की जेल में रहते हुए कई लोगों से कई करोड़ रुपए ठग चुका था। इतना ही नहीं उसका नेटवर्क इतना स्ट्रांग है कि उसके ना रहने पर भी वह करोड़ों रुपए की ठगी बैठे-बैठे कर लेता है। जैकलीन फर्नांडिस को सुकेश की तरफ से 52 लाख का घोड़ा, डायमंड, ज्वेलरी जैसे कई महंगी चीजें दी गई थी। इस मामले की जांच बीते वर्षो से चल रही है।
#vindhyatoday
Comments
Post a Comment