Posts

Showing posts from March, 2022

#मप्र के #आईएएस नियाज खान की मांग... #मुसलमानों की हत्याओं को दिखाने के लिए एक फिल्म भी बनानी चाहिए !

नियाज खान मप्र लोक निर्माण विभाग के उप सचिव हैं। उन्होंने लिखा है कि... कश्मीर फाइल ब्राह्मणों का दर्द दिखाती है। उन्हें पूरे सम्मान के साथ कश्मीर में सुरक्षित रहने की अनुमति दी जानी चाहिए। निर्माता को कई राज्यों में बड़ी संख्या में मुसलमानों की हत्याओं को दिखाने के लिए एक फिल्म भी बनानी चाहिए। मुसलमान कीड़े नहीं बल्कि इंसान और देश के नागरिक हैं। #vindhyatoday

#भोपाल:श्री पुरुषोत्तम शर्मा, IPS, Special DG, की निलम्बन अवधि 120 दिन ( 22 जुलाई,2022) तक बढ़ाई गयी, आदेश जारी। #vindhyatoday

#भोपाल। भगत सिंह कुशवाहा को ब्लैकमेल करने वाले दो लोग सिवनी जिले से गिरफ्तार...

BJP पार्टी से पिछड़ा वर्ग से तत्कालीन अध्यक्ष थे भगत सिंह कुशवाहा.... क्राइम ब्रांच भोपाल ने सिवनी जिले से किया गिरफ्तार... गिरफ्तार हुए आरोपियों में एक  महिला और एक माधव बघेल नाम का पत्रकार... महिला के जरिए भगत सिंह कुशवाहा को किया गया था ब्लैकमेल... मामला अंतरंग-पलों के फोटो-वीडियो के बाद इस्तीफे से जुड़ा.... पुलिस सूत्रों का दावा 5 करोड़ रुपयों की डिमांड की थी... #vindhyatoday

#भोपाल एक #रिटायर्ड_आईएएस की मनमानी और रौब!

Image
रिटायर आईएएस #राधेश्याम_जुलानिया के महलनुमा बंगले की बिल्डिंग परमिशन की जानकारी सामने आई , जिसमें 10 हजार फीट के प्लाट पर 600 वर्गफीट निर्माण की अनुमति है, लेकिन नियमों को ठेंगा दिखाकर लगभग 6000 वर्गफीट निर्माण कर लिया है।  #भोपाल के टाइगर मूवमेंट क्षेत्र में जहां लो-डेंसिटी क्षेत्र कहलाता है। यहां मास्टर प्लान में एफएआर मात्र 0.06 है। प्लॉट की रजिस्ट्री में भी स्पष्ट लिखा है कि पक्की बाउण्ड्री वाॅल नहीं बना सकेंगे। लेकिन शायद श्री जुलानिया पर शासकीय नियम लागू नहीं होते? विस्प्रिंग्स पाम्स में ऐसे कई आला अफसरों के आलीशान बंगले है .  पत्रकार साथी श्री जैन ने कल #ईओडब्ल्यू में भी शिकायत की। #vindhyatoday

#नई_दिल्ली। #कोरोना की #चौथी_लहर की आशंका गहराई स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुलाई आपात बैठक, डेढ़ घंटे चली इस बैठक में लिए गए अहम फैसले।

#चीन में #कोरोना_संक्रमण के ज्यादातर मामले ओमिक्रोन वैरिएंट के सब-वेरिएंट '#stealth' के हैं। चीन के कई शहरों में लगा लॉकडाउन #vindhyatoday

#पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष #NavjotSinghSidhu ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने एक लाइन में ही पूरे इस्तीफे को निपटा दिया है। #vindhyatoday

Image

#भोपाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ 25 मार्च को पचमढ़ी जाएंगे सभी मंत्री...

एक बस में सवार होकर जाएगा मंत्री मण्डल... रास्ते में किसी ढाबे/होटल पर रुककर भोजन और स्वल्पाहार भी लेंगे सीएम और मंत्री... पचमढ़ी में होगी शिवराज केबिनेट की बैठक...प्रदेश टुडे  कैबिनेट के साथ अलग-अलग मंत्री समूहों से भी सीएम करेंगे चर्चा... एमपी को आत्मनिर्भर बनाने विभिन्न पहलुओं पर होगा मंथन... 25 से 27 मार्च पचमढ़ी में रहेंगे सीएम और सरकार के मंत्री... #vindhyatoday

#भोपाल:अब कान्हा में नहीं पचमढ़ी में होगा मंत्रियों का चिंतन।26-27 मार्च होगी चिंतन बैठक।#vindhyatoday

आज मैं 9 मार्च, 2022 को हुई एक घटना के बारे में जानकारी देना चाहता हूं। यह घटना निरीक्षण के दौरान एक #मिसाइल के अनजाने में छोड़े जाने से संबंधित है। नियमित रखरखाव और निरीक्षण के दौरान लगभग 7 बजे #गलती से एक मिसाइल को छोड़ दिया गया था: राज्यसभा में रक्षा मंत्री #RajnathSingh #vindhyatoday

Image

#भोपाल चारो संदिग्ध आतंकियों को भेजा गया 14 दिन की रिमांड पर

विशेष लोक अभियोजक  नीरेंद्र  शर्मा  का बयान    संदिग्ध आतंकियों ने सहारनपुर से बनवाए थे फर्जी दस्तावेज मध्यप्रदेश में रहकर तैयार कर रहे थे नेटवर्क  निशातपुरा क्षेत्र में कुछ लोगों को बांटी थी आपत्तिजनक पुस्तकें  फर्जी दस्तावेज बनाने वाले ओर जिन्हें पुस्तकें बांटी गई हैं उन तक पहुंचेगी एटीएस  पूछताछ में ओर भी खुलासे होने की संभावनाएं #vindhyatoday

#भोपाल: 3 करोड़ होगी विधायक निधि, सीएम #शिवराज ने की सदन में घोषणा, जिसमे 50 लाख होगा स्वेच्छा अनुदान #vindhyatoday

#इंदौर रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी #OmaxeGroup पर सोमवार को सुबह करीब 10 बजे इनकम टैक्स ने छापामार कार्रवाई की। इस कार्यवाही में करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी का खुलासा हो सकता है। #vindhyatoday

#टीकमगढ़– उप वन मंडल अधिकारी को रिश्वत लेते #लोकायुक्त ने किया ट्रैप।

10 हजार की रिश्वत लेते गोपाल सिंह मुवेल को पकड़ा। शिकायत जांच आवेदक के पक्ष में करने के लिए मांगी थी रिश्वत। रामसेवक अहिरवार की शिकायत पर की गई कार्रवाई। सागर लोकायुक्त ने की कार्रवाई। #vindhyatoday

#नई_दिल्ली: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा #SoniaGandhi ने अपने भाषण में कहा कि अगर पार्टी को लगता है तो हम तीनों (खुद, #RahulGandhi, #PriyankaGandhi) इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं, लेकिन #CWC ने सर्वसम्मति से इसे खारिज कर दिया। कहा कि कांग्रेस के लिए कोई भी त्याग करने के लिए तैयार हूँ। #vindhyatoday

#संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में #सुहास_भगत को मध्य क्षेत्र का बौद्धिक प्रमुख नियुक्त किया गया है l उनका मुख्यालय जबलपुर होगा l

Image
२०१६ में सुहास भगत को संघ से #भाजपा में भेजा गया था l उस समय संगठन और सत्ता में समन्वय को सुदृढ़ करने की आवश्यकता को महसूस करते हुए ये निर्णय लिया गया था l सुहास भगत ने नयी पीढ़ी की भाजपा बनाने में बहुत बड़ा योगदान दिया l मध्य प्रदेश को देश का पहला राज्य बनाया जहां पर सभी मण्डल अध्यक्ष ४० वर्ष से कम आयु के हैं l सभी महानगरों में  युवाओं को ज़िला अध्यक्ष नियुक्त करने में बड़ी भूमिका निभायीl   संगठनात्मक नियुक्तियों में विधायकों के एकाधिकार को समाप्त किया l सिंधिया गुट के साथ समन्वय स्थापित करने में भी सुहास भगत की बड़ी भूमिका रहीl #SuhasBhagatBJP #SuhasBhagat #vindhyatoday

#BREAKINGNEWS #भोपाल राजधानी में 6 #आतंकी गिरफ्तार...बड़ी मात्रा में #विस्फोटक भी मिला...

ऐशबाग थाने इलाके की फातिमा मस्जिद के पास किराए का मकान लिए थे आतंकी... खुफिया एजेंसियों ने ऑपरेशन चलाकर किया गिरफ्तार... इस बिल्डिंग से धार्मिक साहित्य दर्जन भर से ज्यादा लैपटॉप भी जब्त किए... इस ऑपरेशन के अलावा करोद इलाके में ही मारा गया एक छापा... वहां से लोकल मॉड्यूल के एक आतंकी की गिरफ्तार होने की सूचना... बताया जा रहा है आतंकियों ने छुपने के लिए बनाया था यहां ठिकाना... उज्जैन इंदौर समेत मध्यप्रदेश में पहले भी सिमी आतंकवादियों का रहा मूमेंट... #vindhyatoday

#एनएलआईयू यौन शोषण जांच शुरू होने से पहले ही बंद, छात्राएं पीछे हटीं

नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी में छात्राएं यौन शोषण शिकायत से पीछे हटीं, पुलिस जांच शुरू होने से पहले बंद #भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी में कथित यौन शोषण के मामले की जांच शुरू होने के पहले बंद हो गई है। इस मामले में जो छात्राएं आगे आईं थीं, वे शिकायत करने से पीछे हट गई हैं। अब इस मामले का पटाक्षेप हो गया है। भोपाल में नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी के यौन शोषण मामले में अब नया मोड़ आ गया है। शुक्रवार को इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना और भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर की बैठक लेकर साफ निर्देश दिए थे कि संबंधित प्राध्यापक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। पुलिस अधिकारियों को कहा था कि किसी महिला अधिकारी को टीम में शामिल कर जांच कराई जाए और छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार सहन नहीं किया जाएगा। मगर इस केस में सीएम के निर्देश के बाद जांच में जुटी पुलिस तो नया मोड़ सामने आ गया और जांच शुरू होने के पहले ही बंद करना पड़ी है।  पुलिस कमिश्नर ने कहा अब जांच नहीं होगी भोपाल कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने ला...

#नई_दिल्ली मशहूर निर्माता-निर्देशक #VivekRanjanAgnihotri की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' इन दिनों काफी चर्चा में हैं। हाल ही में यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। अब फिल्म द कश्मीर फाइल्स के मेकर्स ने पीएम मोदी से मुलाकात की है। मोदी ने फ़िल्म की तारीफ की है।#TheKashmiriFiles #thekashmirfilesmovie #vindhyatoday

Image

#दिल्ली:आप से संसद के बजट सत्र का दूसरा दौर #vindhyatoday

मुख्यमंत्री #ShivrajSinghChouhan ने जवा में एसडीएम कोर्ट तथा बैकुण्ठपुर में उप तहसील बनाने की घोषणा की

Image
मुख्यमंत्री ने सिरमौर में किया 222.79 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन,  मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं से 6 करोड़ से अधिक के हितलाभ का किया वितरण,  रीवा के गेंहू की देश ही नहीं विदेश में भी है मांग - मुख्यमंत्री,  विकास हर गरीब का हक है - मेरी सरकार इसे देकर रहेगी - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,  प्रदेश में आगामी तीन वर्षों में बनेंगे गरीबों के लिए 30 लाख आवास - मुख्यमंत्री मुख्मंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय प्रवास पर रीवा जिले के सिरमौर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 222.79 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को 6 करोड़ रुपए से अधिक के हितलाभ का वितरण किया। मुख्यमंत्री ने सिरमौर क्षेत्र के विकास के लिए अनेक सौगातें दी। मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि सिरमौर आईटीआई का उन्नयन होगा। इसमें 6 नए ट्रेड शुरू होंगे तथा भवन निर्माण के लिए राशि दी जाएगी। डभौरा में औद्योगिक केन्द्र विकास के ...

मुख्यमंत्री का सिरमौर पहुंचने पर हुआ आत्मीय स्वागत

Image
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज हेलीकाप्टर द्वारा सिरमौर पहुंचे जहां हेलीपैड में उनका आत्मीय स्वागत किया गया। सांसद जनार्दन मिश्रा, जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह, सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह सहित जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री का बैण्ड और बिगुल वादन से स्वागत किया। मुख्यमंत्री  ने आमजनों से भेंट कर उनकी समस्यायें सुनीं तथा विभागीय अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये। #VindhyaToday

#रीवा सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल प्रदेश में प्रथम स्थान पर है - पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल

Image
सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल के कार्यों की समीक्षा बैठक हास्पिटल के सभाकक्ष  में आयोजित की गई। बैठक में पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल की स्थापना गरीबों को नि:शुल्क विशेषज्ञ डॉक्टरों की सुविधा देना था। इस उद्देश्य में यह अस्पताल सफल हो रहा है। प्रदेश के तीनों सुपर स्पेशलिटी हास्पिटलों में उपचार देने में रीवा सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल प्रथम स्थान पर है। इसमें अब तक एक हजार से अधिक एंजियोग्राफी की जा चुकी हैं। इनमें से 900 से अधिक आयुष्मान कार्डधारी गरीब रोगियों की हैं। इसके अलावा भी हास्पिटल में किडनी, ह्मदय रोग तथा अन्य रोगों का सफलतापूर्वक उपचार किया जा रहा है। हास्पिटल की व्यवस्थाएं और अधिक बेहतर बनाएं। आयुष्मान योजना से डॉक्टरों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि का एक सप्ताह में वितरण करें। डॉक्टरों को आयुष्मान योजना मद में 10 प्रतिशत तथा नॉन आयुष्मान रोगियों के उपचार में 20 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है।   विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि गत बैठक में सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में शाम के समय पेड ओ...

गांधीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां से मिलने पहुंचे, 2 दिन गुजरात दौरे पर हैं पीएम। #Gujrat #PMModiInGujarat #vindhyatoday

Image

मैंने पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है। अब शपथ ग्रहण 'महलों' में नहीं बल्कि स्वतंत्रता सेनानियों के गांवों में होगा। हम 16 मार्च को शहीद भगत सिंह के गांव में उन्हें श्रद्धांजलि के रूप में शपथ लेंगे: #AAP के पंजाब के CM उम्मीदवार #BhagwantMann #vindhyatoday

Image

मध्य प्रदेश सरकार ने फ़िल्म #TheKashmirFiles को राज्य में टैक्स फ्री किया ! #vindhyatoday

#पंजाब के सरकारी कार्यालयों में लगेगी भगत सिंह और बाबा साहब अंबेडकर की फोटो: भगवंत मान

इन चुनाव परिणामों से साफ हुआ कि तुष्टीकरण की राजनीति अब नहीं चलेगी। आतंक और गुंडागर्दी फैलाने वालों का अब राजनीति में स्थान नहीं है। यह चुनाव संप्रदायवाद और जातिवाद से ऊपर उठा है। मोदी जी के प्रति विश्वास के रूप में जनता ने BJP को आशीर्वाद दिया:सीएम #ShivrajSinghChauhan #vindhyatoday

Image

#अडाणी_पावर की सुप्रीम कोर्ट से बड़ी जीत #राजस्थान_सरकार को बड़ा झटका, राजस्थान की तीनों डिस्कॉम को चुकाना होगा बकाया,

लगभग 4200 करोड़ का करना होगा राजस्थान सरकार को भुगतान, अडाणी पावर ने राजस्थान डिस्कॉम के खिलाफ दायर की थी अवमानना याचिका, सुप्रीम कोर्ट ने गत दिनों सुनवाई कर फैसला रख लिया था सुरक्षित. #vindhyatoday

#रीवा कर्तव्य निष्ठा व ईमानदारी से काम का डॉ. मनोज इंदुलकर को मिला पुरस्कार। आज के दौर में ईमानदारी और मेहनत से काम करना लोगों को नागवार गुजरता है जिसका परिणाम डॉ. इंदुलकर की तरह ही मिलता है। अगर उन्होंने लेखापाल के कार्यों पर पर्दा डालते हुए पक्ष में कार्य किया होता तो शायद डीन की कुर्सी पर बने रहते। आपको बता दें कि डॉ. इंदुलकर ने चिकित्सा महाविद्यालय की कमान उस आपातकालीन स्थिति में सम्भालीं थी जब #COVID-19 से सारा विंध्य क्षेत्र जूझ रहा था और ज़्यादातर लोग अपनी ज़िम्मेदारियों से भाग रहे थे !! #vindhyatoday

Image

#रीवा एसपी ने चोरहटा थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया

Image
गंभीर अपराधों का खुलासा करने में प्रगति शून्य होने के चलते एसपी नवनीत भसीन ने चोरहटा थाना प्रभारी विद्याबारिधि तिवारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया #vindhyatoday

#रीवा महाशिवरात्रि के अवसर पर पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने सपत्नीक ग्राम ढेरा में बनने वाले भव्य घरउआ देवी मंदिर एवं पहुंच मार्ग का भूमिपूजन किया।

Image
#रीवा महाशिवरात्रि के अवसर पर पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक  राजेन्द्र शुक्ल ने सपत्नीक ग्राम ढेरा में बनने वाले भव्य घरउआ देवी मंदिर एवं पहुंच मार्ग का भूमिपूजन किया। जय प्रकाश ऐसोसिएटेड कंपनी द्वारा कराये जा रहे मंदिर निर्माण कार्यों के तहत 1200 वर्गफिट में मंदिर निर्माण, गर्भगृह एवं परिक्रमा स्थल निर्मित करवाये जाएंगे। गांव से घरउआ देवी मंदिर तक लगभग 1.5 किलोमीटर डब्ल्यूबीएम सड़क निर्मित कराई जानी है। #VindhyaToday

#रीवा बीपीएल रोगियों तथा आयुष्मान कार्डधारियों को मिलेगी नि:शुल्क जांच की सुविधा

Image
कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय रीवा में अत्याधुनिक सीटी स्केन मशीन स्थापित की गई है। इसका गत दिवस सांसद जनार्दन मिश्र, विधायक राजेन्द्र शुक्ल तथा विधायक  नागेन्द्र सिंह ने समारोह पूर्वक शुभारंभ किया। इससे जिला चिकित्सालय में भर्ती होने वाले रोगियों को सीटी स्केन की सुविधा प्राप्त होगी। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मिश्रा ने बताया कि जिला चिकित्सालय में भर्ती होने वाले बीपीएल परिवार के सदस्यों तथा आयुष्मान कार्डधारी रोगियों को सीटी स्केन जांच की नि:शुल्क सुविधा दी जा रही है। अन्य रोगियों को केवल 693 रुपए शुल्क लेकर सीटी स्केन की सुविधा दी जा रही है। अब जिला अस्पताल के रोगियों को सीटी स्केन के लिए भटकने की आवश्यकता नहीं है। #VindhyaToday