#रीवा महाशिवरात्रि के अवसर पर पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने सपत्नीक ग्राम ढेरा में बनने वाले भव्य घरउआ देवी मंदिर एवं पहुंच मार्ग का भूमिपूजन किया।

#रीवा महाशिवरात्रि के अवसर पर पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक  राजेन्द्र शुक्ल ने सपत्नीक ग्राम ढेरा में बनने वाले भव्य घरउआ देवी मंदिर एवं पहुंच मार्ग का भूमिपूजन किया। जय प्रकाश ऐसोसिएटेड कंपनी द्वारा कराये जा रहे मंदिर निर्माण कार्यों के तहत 1200 वर्गफिट में मंदिर निर्माण, गर्भगृह एवं परिक्रमा स्थल निर्मित करवाये जाएंगे। गांव से घरउआ देवी मंदिर तक लगभग 1.5 किलोमीटर डब्ल्यूबीएम सड़क निर्मित कराई जानी है।

#VindhyaToday

Comments

Popular posts from this blog

#पैराग्लाइडिंग करते हुए एंट्री लेने वाली थी दुल्हन, लेकिन दूसरे की शादी में हो गई लैंड, बदल गई किस्मत

#PMModi ने मोरवी में किया 108 फुट ऊंची भगवान हनुमान की मूर्ति का अनावरण