#रीवा बीपीएल रोगियों तथा आयुष्मान कार्डधारियों को मिलेगी नि:शुल्क जांच की सुविधा


कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय रीवा में अत्याधुनिक सीटी स्केन मशीन स्थापित की गई है। इसका गत दिवस सांसद जनार्दन मिश्र, विधायक राजेन्द्र शुक्ल तथा विधायक  नागेन्द्र सिंह ने समारोह पूर्वक शुभारंभ किया। इससे जिला चिकित्सालय में भर्ती होने वाले रोगियों को सीटी स्केन की सुविधा प्राप्त होगी। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मिश्रा ने बताया कि जिला चिकित्सालय में भर्ती होने वाले बीपीएल परिवार के सदस्यों तथा आयुष्मान कार्डधारी रोगियों को सीटी स्केन जांच की नि:शुल्क सुविधा दी जा रही है। अन्य रोगियों को केवल 693 रुपए शुल्क लेकर सीटी स्केन की सुविधा दी जा रही है। अब जिला अस्पताल के रोगियों को सीटी स्केन के लिए भटकने की आवश्यकता नहीं है।

#VindhyaToday

Comments

Popular posts from this blog

#पैराग्लाइडिंग करते हुए एंट्री लेने वाली थी दुल्हन, लेकिन दूसरे की शादी में हो गई लैंड, बदल गई किस्मत

#PMModi ने मोरवी में किया 108 फुट ऊंची भगवान हनुमान की मूर्ति का अनावरण