#भोपाल एक #रिटायर्ड_आईएएस की मनमानी और रौब!
रिटायर आईएएस #राधेश्याम_जुलानिया के महलनुमा बंगले की बिल्डिंग परमिशन की जानकारी सामने आई , जिसमें 10 हजार फीट के प्लाट पर 600 वर्गफीट निर्माण की अनुमति है, लेकिन नियमों को ठेंगा दिखाकर लगभग 6000 वर्गफीट निर्माण कर लिया है।
#भोपाल के टाइगर मूवमेंट क्षेत्र में जहां लो-डेंसिटी क्षेत्र कहलाता है। यहां मास्टर प्लान में एफएआर मात्र 0.06 है। प्लॉट की रजिस्ट्री में भी स्पष्ट लिखा है कि पक्की बाउण्ड्री वाॅल नहीं बना सकेंगे। लेकिन शायद श्री जुलानिया पर शासकीय नियम लागू नहीं होते? विस्प्रिंग्स पाम्स में ऐसे कई आला अफसरों के आलीशान बंगले है .
पत्रकार साथी श्री जैन ने कल #ईओडब्ल्यू में भी शिकायत की।
#vindhyatoday
Comments
Post a Comment