#संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में #सुहास_भगत को मध्य क्षेत्र का बौद्धिक प्रमुख नियुक्त किया गया है l उनका मुख्यालय जबलपुर होगा l


२०१६ में सुहास भगत को संघ से #भाजपा में भेजा गया था l उस समय संगठन और सत्ता में समन्वय को सुदृढ़ करने की आवश्यकता को महसूस करते हुए ये निर्णय लिया गया था l सुहास भगत ने नयी पीढ़ी की भाजपा बनाने में बहुत बड़ा योगदान दिया l मध्य प्रदेश को देश का पहला राज्य बनाया जहां पर सभी मण्डल अध्यक्ष ४० वर्ष से कम आयु के हैं l सभी महानगरों में  युवाओं को ज़िला अध्यक्ष नियुक्त करने में बड़ी भूमिका निभायीl  
संगठनात्मक नियुक्तियों में विधायकों के एकाधिकार को समाप्त किया l सिंधिया गुट के साथ समन्वय स्थापित करने में भी सुहास भगत की बड़ी भूमिका रहीl

#SuhasBhagatBJP #SuhasBhagat
#vindhyatoday

Comments

Popular posts from this blog

#पैराग्लाइडिंग करते हुए एंट्री लेने वाली थी दुल्हन, लेकिन दूसरे की शादी में हो गई लैंड, बदल गई किस्मत

#PMModi ने मोरवी में किया 108 फुट ऊंची भगवान हनुमान की मूर्ति का अनावरण