#रीवा कर्तव्य निष्ठा व ईमानदारी से काम का डॉ. मनोज इंदुलकर को मिला पुरस्कार। आज के दौर में ईमानदारी और मेहनत से काम करना लोगों को नागवार गुजरता है जिसका परिणाम डॉ. इंदुलकर की तरह ही मिलता है। अगर उन्होंने लेखापाल के कार्यों पर पर्दा डालते हुए पक्ष में कार्य किया होता तो शायद डीन की कुर्सी पर बने रहते। आपको बता दें कि डॉ. इंदुलकर ने चिकित्सा महाविद्यालय की कमान उस आपातकालीन स्थिति में सम्भालीं थी जब #COVID-19 से सारा विंध्य क्षेत्र जूझ रहा था और ज़्यादातर लोग अपनी ज़िम्मेदारियों से भाग रहे थे !! #vindhyatoday

Comments

Popular posts from this blog

#पैराग्लाइडिंग करते हुए एंट्री लेने वाली थी दुल्हन, लेकिन दूसरे की शादी में हो गई लैंड, बदल गई किस्मत

#PMModi ने मोरवी में किया 108 फुट ऊंची भगवान हनुमान की मूर्ति का अनावरण