Posts

Showing posts from October, 2022

#भोपाल से एक बहुत ही बड़ी दुखद दुर्घटना के होने की खबर सामने आ रही है. भारत पेट्रोलियम डिपो की पाइप लाइन फट गई है. भारत पैट्रोलियम डिपो की पाइप में ब्लास्ट हुआ है और इस धमाके में 7 लोग घायल हो गए हैं

Image
मिली जानकारी के अनुसार  ब्लास्ट में घायल हुए 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.  यह मरीज लगभग शाम 8:00 बजे के आसपास चिरायु अस्पताल पहुंचे.जहां इनका अभी इलाज किया जा रहा है. कुछ की हालात बहुत ही ज्यादा सीरियस है. इन लोगों का इलाज कर रहे डॉक्टरों से हमारे संवाददाता ने बातचीत की और उन्होंने उनको बताया कि भारत पेट्रोलियम में फिलिंग के दौरान घायल 7 कर्मचारियों में 2 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हैं और बताया जा रहा है कि इन दोनों का 95% तक शरीर जल गया है. इस घाटना में जो लोग घायल हुए हैं. उनके नाम इस प्रकार हैं:सलमान (30), शानू (35), विनोद (37), राजा मियां (40), शिरक (18), छोटेलाल (28), अंतराम (40). #VindhyaToday

#मप्र : लिव इन में रह रहीं महिलाओं की शिकायत पर अब पार्टनर पर सीधा रेप का मामला दर्ज नहीं होगा

Image
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा है ज्यादातर मामलों में शिकायत झूठी पाई जाती है या गवाह बदल जाते हैं यह मामला संदिग्ध पाया जाता है इसलिए अब से पुलिस द्वारा पूरी तहकीकात के बाद ही कार्यवाही की जाएगी।  शिकायत मिलने पर पुलिस द्वारा दोनों पक्षों से पूछताछ की जाएगी उसके बाद मामला सही पाए जाने पर ही केस दर्ज होगा। #VindhyaToday

#मुरैना विस्फोट मामला, थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी सस्पेंड, पटाखा गोदाम में विस्फोट के बाद चार लोगों की हुई है मौत #VindhyaToday

#ModiInKedarnath

Image

शिवराज सरकार में हर योजना , हर काम में भ्रष्टाचार के मामले सामने आते है। चाहे वर्तमान में पोषण आहार का मामला हो, ग़रीबों को राशन का मामला है , कारम डैम निर्माण का का मामला हो या पूर्व के सिंहस्थ से लेकर पौधारोपण , व्यापमं , डंपर , ई-टेंडर व अन्य मामले हो। अब उज्जैन के महाँकाल लोक के निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार की खबरें , बेहद चिंताजनक है।इन खबरों से करोड़ों लोगों की भावनाएँ आहत हुई है। इसकी निष्पक्ष , उच्च स्तरीय जाँच होना चाहिये।इसके दोषी कोई भी हो , बख्शे नहीं जाना चाहिये।भ्रष्टाचार , घोटाले , फ़र्ज़ीवाडे यह शिवराज सरकार का अभिन्न अंग बन चुका है।#KamalNath , पूर्व मुख्यमंत्री #VindhyaToday

Image

#मध्यप्रदेश पीएमएवाय शहरी में म.प्र. को मिला बेस्ट परफार्मिंग स्टेट अवार्ड श्रेणी में दूसरा स्थान

Image
प्रधानमंत्री श्री #NarendraModi  ने नगरीय विकास मंत्री श्री #BhuppendraSiingh  को दिया अवार्ड मध्यप्रदेश को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में बेस्ट परफार्मिंग स्टेट अवार्ड श्रेणी में देश में दूसरा स्थान मिला है। इसके साथ ही “पीएमएवाय अवार्ड्स-2021 : 150 डेज चेलेंज’’ में मध्यप्रदेश को उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर कुल 8 श्रेणी में अवार्ड प्राप्त हुए हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को राजकोट (गुजरात) में इंडियन अर्बन हाउसिंग कॉनक्लेव में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह को बेस्ट परफार्मिंग स्टेट का अवार्ड प्रदान किया। इस दौरान केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी, म.प्र. के प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री मनीष सिंह, आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री भरत यादव और स्टेट मिशन डायरेक्टर श्री सतेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री #ShivrajSinghChouhan  के नेतृत्व में प्रदेश को 8 अवार्ड मिलने पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने नागरिकों को बधाई दी है तथा विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों की सराहन...

#PMModi आज केदारनाथ के दर्शन करेंगे। पीएम बनने के बाद वह छठी बार केदारनाथ का दौरा करने जा रहे हैं। इस दौरान वह सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे का शिलान्यास भी करेंगे। बाद में शंकराचार्य की समाधि के दर्शन का कार्यक्रम भी है। #PMModiKedarnath #VindhyaToday

"मैं जिन वादों के साथ सत्ता में आई थी, उन्हें पूरा नहीं कर सकी"- 45 दिन में ही वादे पूरे न कर पाने पर ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लीज़ का इस्तीफा #LizTrussPM #liztrussresigns #LizzTr #VindhyaToday

Image

#मध्यप्रदेश सभी शासकीय सेवकों को दीपावली पर्व के पूर्व वेतन का भुगतान किया जाएगा। #VindhyaToday

Image

ब्रेकिंग: #मुरैना में रिहायशी इलाक़े में बने पटाखा के अवैध गोदाम में धमाका,3 की मौत 7 घायल, 1 के और दबे होने की आशंका। #VindhyaToday

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अक्टूबर यानी दिवाली से एक दिन पहले अयोध्या के दौरे पर जाएंगे. वे यहां रामलला के दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे. वे सरयू घाट आरती में शामिल होंगे. इतना ही नहीं पीएम मोदी राम की पैड़ी पर होने वाले दीपोत्सव में भी हिस्सा लेंगे. #VindhyaToday

#NIA की पुरे देश में #PFI के पचास ठिकानों पर छापेमारी...दिल्ली, दिल्ली NCR, उत्तरप्रदेश, चंडीगढ, उत्तराखंड, हरियाणा, राजिस्थान, पंजाब, बिहार, फूलवारीशरीफ एवं अन्य। #VindhyaToday

एक झलक... महाराज, युवराज अपने महल में गृहमंत्री के सामने #VindhyaToday

Image

#BREAKING President appoints Justice DY Chandrachud as the next Chief Justice of India with effect from November 9, 2022. #VindhyaToday

Image

नए अध्यक्ष के लिए... #IndianNationalCongress #VindhyaToday

Image

#प्रयागराज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की चार दिवसीय बैठक शुरू। बैठक में शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद, राजू श्रीवास्तव, साइरस मिस्त्री और मुलायम सिंह यादव समेत दिवंगत विभूतियों को दी गई श्रद्धांजलि। #VindhyaToday

Image

#चित्रकूट एवं #मैहर देवी धाम से आठ किलोमीटर दूर तक मांस मदिरा की दुकान #प्रतिबंधित।#VindhyaToday

#विधानसभा_चुनाव 2022: हिमाचल प्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान, 12 नवंबर को एक ही चरण में मतदान , 8 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी। गुजरात चुनाव की तारीख का एलान फिलहाल टला #VindhyaToday

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2023 की तिथि जारी #ExamTime #VindhyaToday

Image

फ़िल्म #AadipurushTeaser पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री #DrNarottamMishra ने फ़िल्म के निदेशक को पत्र लिखकर आपत्ति जताई कहा क़ानूनी राय लेंगे यदि जन भावनाएँ आहत हुईं तो। #aadipurush #DrNarottamMishra #VindhyaToday

Image

#भोपाल दीपक सिंह #ग्वालियर_कमिश्नर बने चंबल संभाग का अतिरिक्त प्रभार मिला #VindhyaToday

Image

बड़ी खबर...नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय ( #ED) ने कांग्रेस के 5 नेताओं को समन जारी किया है. इमसें कहा गया है कि इन पांचों नेताओं ने कथित तौर पर यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड को डोनेशन दिया था.

ED ने मोहम्मद अली शब्बीर, गीता रेड्डी, सुदर्शन रेड्डी, अंजन कुमार और गली अनिल को समन जारी किया है. #VindhyaToday

#RSS के सर कार्यवाह दत्तात्रय होसबोले ने ग़रीबी और बेरोज़गारी पर चिंता जताई है. अख़बारों में छपे उनके बयान के अनुसार, -20 करोड़ लोग अब भी ग़रीबी रेखा के नीचे. -23 करोड़ लोगों की आय ₹375/दिन से कम -4 करोड़ लोग बेरोज़गार #DattatreyaHosabale #VindhyaToday

Image

पूरे #मध्यप्रदेश में दुपहिया वाहन चालकों के लिए #हेलमेट हुआ #अनिवार्य, आदेश जारी।

6 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक चलेगा हेलमेट नहीं पहनने वालों के खिलाफ अभियान चालानी कार्रवाई होगी। #VindhyaToday

#हुक्का_लाउंज जैसी चीज मध्यप्रदेश की धरती पर नहीं चलेगी।आवश्यकता पड़ी तो बुलडोजर चलाकर इन्हें ध्वस्त कर दिया जाएगा। मध्यप्रदेश सरकार संकल्प लेती है कि नशे का अवैध कारोबार करने वालों पर चौतरफा प्रहार होगा, उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। #ShivrajSinghChouhan #VindhyaToday

ब्रेकिंग:संतरे के बॉक्स में ले जाई जा रही थी ₹1476 करोड़ की ड्रग्स, #नवी_मुंबई में DRI ने किया जब्त #VindhyaToday

एक नए युग की शुरुआत होने पर देश को बधाई। हम सभी को प्रेरित करने और हमें यह डिजिटल विजन देने के लिए मैं प्रधानमंत्री का आभारी हूं: #RelianceIndustries के चेयरमैन #MukeshAmbani #5GNetwork #ModiLaunches5g #VindhyaToday

Image

#कांग्रेस के कुल 30 नेताओं ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के चुनाव के लिए #मल्लिकार्जुन_खड़गे के नाम का प्रस्ताव रखा है। #VindhyaToday

Image