शिवराज सरकार में हर योजना , हर काम में भ्रष्टाचार के मामले सामने आते है। चाहे वर्तमान में पोषण आहार का मामला हो, ग़रीबों को राशन का मामला है , कारम डैम निर्माण का का मामला हो या पूर्व के सिंहस्थ से लेकर पौधारोपण , व्यापमं , डंपर , ई-टेंडर व अन्य मामले हो। अब उज्जैन के महाँकाल लोक के निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार की खबरें , बेहद चिंताजनक है।इन खबरों से करोड़ों लोगों की भावनाएँ आहत हुई है। इसकी निष्पक्ष , उच्च स्तरीय जाँच होना चाहिये।इसके दोषी कोई भी हो , बख्शे नहीं जाना चाहिये।भ्रष्टाचार , घोटाले , फ़र्ज़ीवाडे यह शिवराज सरकार का अभिन्न अंग बन चुका है।#KamalNath , पूर्व मुख्यमंत्री #VindhyaToday

Comments

Popular posts from this blog

#पैराग्लाइडिंग करते हुए एंट्री लेने वाली थी दुल्हन, लेकिन दूसरे की शादी में हो गई लैंड, बदल गई किस्मत

#PMModi ने मोरवी में किया 108 फुट ऊंची भगवान हनुमान की मूर्ति का अनावरण