#भोपाल से एक बहुत ही बड़ी दुखद दुर्घटना के होने की खबर सामने आ रही है. भारत पेट्रोलियम डिपो की पाइप लाइन फट गई है. भारत पैट्रोलियम डिपो की पाइप में ब्लास्ट हुआ है और इस धमाके में 7 लोग घायल हो गए हैं


मिली जानकारी के अनुसार  ब्लास्ट में घायल हुए 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

 यह मरीज लगभग शाम 8:00 बजे के आसपास चिरायु अस्पताल पहुंचे.जहां इनका अभी इलाज किया जा रहा है. कुछ की हालात बहुत ही ज्यादा सीरियस है. इन लोगों का इलाज कर रहे डॉक्टरों से हमारे संवाददाता ने बातचीत की और उन्होंने उनको बताया कि भारत पेट्रोलियम में फिलिंग के दौरान घायल 7 कर्मचारियों में 2 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हैं और बताया जा रहा है कि इन दोनों का 95% तक शरीर जल गया है. इस घाटना में जो लोग घायल हुए हैं. उनके नाम इस प्रकार हैं:सलमान (30), शानू (35), विनोद (37), राजा मियां (40), शिरक (18), छोटेलाल (28), अंतराम (40).

#VindhyaToday

Comments

Popular posts from this blog

#पैराग्लाइडिंग करते हुए एंट्री लेने वाली थी दुल्हन, लेकिन दूसरे की शादी में हो गई लैंड, बदल गई किस्मत

#PMModi ने मोरवी में किया 108 फुट ऊंची भगवान हनुमान की मूर्ति का अनावरण