#ग्वालियर में एक दुल्हन की एंट्री दूसरे की शादी वेन्यू में हो गई और परिणाम ये हुआ कि दुल्हन को दूसरे दूल्हे से शादी रचानी पड़ी। जानकारी के मुताबकि, चार्टर्ड अकाउंटेंट दीपांश और रियल एस्टेट ऑब्जर्वर शीतल की शादी होने वाली थी। दोनों ने अपनी शादी को खास बनाने के लिए हैशटैग #DeepShit भी बनाया था। दुल्हन शादी में परी बनकर पैराग्लाइडिंग के जरिए एंट्री लेने वाली थी, जबकि दूल्हा दीपांश खनन मजदूर के रूप में तैयार था। प्लान ये था कि धरती पर एक परी आएगी और खनन मजदूर उससे शादी करेगा। सब कुछ एक खदान की तरह डिजाइन किया गया था। जरूरत पड़ने पर इवेंट प्लानर ने टीएनटी भी अपने पास रखा। कार्यक्रम स्थल के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत नहीं थी। शीतल ने शादी से पहले इतने लंबे समय तक पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण लिया कि आखिरकार उन्होंने 5 साल से अपने लंबित इंटीरियर डिजाइनर कोर्स को छोड़ने और शादी के बाद पूरे समय पैराग्लाइडिंग शुरू करने का फैसला किया। शादी के दिन ग्वालियर के आसमान में हल्की हवा थी, लेकिन शीतल को गुरुत्वाकर्षण और अपने प्रशिक्षक पर पूरा भरोसा था। लेकिन, वह किसी और की शादी...
भोपाल: नए कृषि कानूनों के विरोध में आज किसान संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है. लेकिन मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का मानना है कि यह कांग्रेस की साजिश है. कांग्रेस देश को अस्थिर करने की कोशिश में जुटी है. वीडी शर्मा ने कहा कि एमएसपी (MSP) और कृषि मंडियां बंद नहीं हो रही हैं. नए कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस केवल भ्रम फैला रही है, लेकिन किसानों ने बता दिया कि वे पीएम मोदी के साथ हैं. कांग्रेस का भारत बंद नाकाम रहा. किसानों ने शांति से प्रदर्शन किया है. 'पूरी तरह असफल रहा भारत बंद' दिल्ली में पार्टी आलाकमान से मुलाकात के बाद वापस भोपाल लौटे वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस और कुछ तथा कथित लोगों ने बंद का आह्वान किया था, जो पूरी तरह असफल रहा. जिस बिल का कांग्रेस के नेता आज विरोध कर रहे हैं, उसी बिल को 2012 में कपिल सिब्बल लेकर आए थे. उस वक्त सबने देखा था कि उन्होंने किस तरह इस कानून की वकालत की थी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जो भी अच्छा काम करते हैं कांग्रेस उसका विरोध करती है. पहले कांग्रेस ने धारा 370 हटाने का विरोध किया, सीए...
👉 बसामन मामा गौवंश विहार को आत्मनिर्भर बनाया जायेगा : सेमरिया विधायक के.पी. त्रिपाठी करहिया उपज मंडी प्रांगण में बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में संरक्षित गौवंश के गोबर एवं मूत्र से निर्मित उत्पादों, कृतिकल्पा जैविक उत्पाद विक्रय केन्द्र का आज शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि बसामन मामा गौवंश विहार को देश का आदर्श वन्य विहार बनाया जा रहा है। यहां के गौवंश के गोबर एवं मूत्र से निर्मित उत्पादों का विक्रय कर इसे आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में उत्पाद विक्रय केन्द्र का शुभारंभ किया गया है। मंडी में आने वाले किसान जैविक खाद के साथ अन्य उत्पादों का भी क्रय कर सकेंगे। इसके साथ ही इन उत्पादों को बाजार की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जायेगी ताकि उत्पादों के निर्माण में लगे एफपीओ को आय हो तथा गौवंश वन्य विहार की भी आय दिनों-दिन बढ़े। श्री शुक्ल ने कहा कि आगामी दो माह में गौवंश वन्य विहार के शेष सात शेड पूर्ण कराकर गेस्ट हाउस का निर्माण कराते हुए पूरे परिसर को हरीतिमायुक्त बनाकर भव्य लोकार्पण कराया जायेगा। उन्होंने कह...
Comments
Post a Comment