#सावधान! #व्हाट्सएप सोशल मीडिया पर अनजान युवती/युवक से वीडियो कॉल पर न करें बात अन्यथा ब्लैकमेलिंग के हो सकते है शिकार !
ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग और ठगी से बचाने के लिए सायबर सेल पुलिस विभाग जनहित में अपील जारी कर कोई ठोस कदम उठायेगा? आपके व्हाट्सएप सोशल मीडिया पर अनजान युवक युवती चैटिंग करके और दोस्त बनोगे कहकर सम्पर्क करते है और भड़काऊ और कामुक मुद्राएं दिखाकर आपको भी ओपन होने के लिए बोला जाता हैं जिसमें आपका चेहरा दिखाई दे ।इस वीडियो कॉल के दौरान आपकी वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली जाती हैं और तत्काल आपको आपकी वीडियो सैंड की जाती हैं और इसे यूट्यूब पर वायरल करने की धमकी दी जाती हैं और आपको ब्लैकमेल कर मोटी रकम की मांग की जाती हैं। ऐसे कॉल आजकल मोबाइल फोन पर प्रतिदिन ज्यादा आ रहे है और कोई अनजान व्यक्ति इसमें फंस जाता है तो ऑनलाइन ठगी का शिकार हो जाता है। आपको बता दे कि आपके मोबाइल फोन के व्हाट्सएप पर हाय लिखकर आता है और डीपी पर किसी सुंदर युवती का फोटो लगा हुआ होता है और हाय का जवाब आपने दिया तो वापस जवाब मिलेगा कि दोस्ती करोगे! अगर आपने चर्चा की तो आपको वीडियो कॉल करने को कहा जाता हैं और इसमें किसी अनजान युवती कपड़े निकालते हुए दिखाई देगी और आपको बाथरूम में जाकर ओपन होने के लिए बोला जाता हैं...