Posts

Showing posts from August, 2022

#सावधान! #व्हाट्सएप सोशल मीडिया पर अनजान युवती/युवक से वीडियो कॉल पर न करें बात अन्यथा ब्लैकमेलिंग के हो सकते है शिकार !

ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग और ठगी से बचाने के लिए सायबर सेल पुलिस विभाग जनहित में अपील जारी कर कोई ठोस कदम उठायेगा? आपके व्हाट्सएप सोशल मीडिया पर अनजान युवक युवती  चैटिंग करके और दोस्त बनोगे कहकर सम्पर्क करते है और  भड़काऊ और कामुक मुद्राएं  दिखाकर आपको भी ओपन होने के लिए बोला जाता हैं जिसमें आपका चेहरा दिखाई दे ।इस वीडियो कॉल के दौरान आपकी वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली जाती हैं और तत्काल आपको आपकी वीडियो सैंड की जाती हैं और इसे यूट्यूब पर वायरल करने की धमकी दी जाती हैं और आपको ब्लैकमेल कर मोटी रकम की मांग की जाती हैं। ऐसे कॉल आजकल मोबाइल फोन पर प्रतिदिन ज्यादा आ रहे है और कोई अनजान व्यक्ति इसमें फंस जाता है तो ऑनलाइन ठगी का शिकार हो जाता है। आपको बता दे कि आपके मोबाइल फोन के व्हाट्सएप पर हाय  लिखकर आता है और डीपी पर किसी सुंदर युवती का फोटो लगा हुआ होता है और हाय का जवाब आपने दिया तो वापस जवाब मिलेगा कि दोस्ती करोगे! अगर आपने चर्चा की तो आपको वीडियो कॉल करने को कहा जाता हैं और इसमें किसी अनजान युवती कपड़े निकालते हुए दिखाई देगी और आपको बाथरूम में जाकर ओपन होने के लिए बोला जाता हैं...

#रीवा शहर को हराभरा बनाने के संकल्प को पूरा करने की श्रृंखला में आज नवनिर्मित मार्ग गुप्ता पेट्रोल पंप से करहिया सड़क के किनारे आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत वन विभाग के तत्वाधान में वृहद वृक्षारोपण अभियान में पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने पौधरोपण किया। #VindhyaToday

Image

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर #रीवा जिले के सभी प्राथमिक तथा माध्यमिक विद्यालयों में विशेष मध्यान्ह भोजन आयोजित किए गए। मुख्य कार्यक्रम शासकीय स्कूल सगरा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम मुख्य अतिथि के रूप में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों तथा विद्यार्थियों के साथ विशेष मध्यान्ह भोजन में शामिल हुए।#AzadiKaAmritMahotsav #IndependenceDay #IndiaAt75 #VindhyaToday

Image

#रीवा स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कलेक्टर मनोज पुष्प ने अपने शासकीय आवास पर ध्वजारोहण किया। #IndependenceDay #AzadiKaAmritMahotsav #HarGharTiranga #IndiaAt75 #VindhyaToday

Image

#रीवा स्वतंत्रता दिवस समारोह में विधानसभा अध्यक्ष ने ध्वजारोहण करके ली परेड की सलामी

Image
देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रूप में पूरे जिले में हर्षोंल्लास से मनायी गयी। मुख्य समारोह एसएएफ पुलिस परेड मैदान में आयोजित किया गया। रिम-झिम फूहरों के बीच समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने ध्वजारोहण करके परेड की सलामी ली। समारोह में मुख्य अतिथि ने मुख्यमंत्री जी के स्वतंत्रता संदेश का वाचन किया। समारोह में शस्त्र बलों ने हर्ष फायर करके राष्ट्रीय ध्वज का अभिवादन किया। समारोह में विशेष शस्त्र बल, जिला पुलिस बल एवं सैनिक स्कूल के दल के सहित 11 दलों ने बैण्ड की मधुर धुन पर आकर्षक परेड की। समारोह में इसके बाद मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ने तीन रंग के मनोहारी गुब्बारों को हर्ष स्वरूप मुक्त गगन में छोड़ा इसके बाद समारोह में मध्यप्रदेश गान प्रस्तुत किया गया।   समारोह में मुख्य अतिथि गिरीश गौतम ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों वीर शहीदो के परिजनों तथा लोकतंत्र के प्रहरियों का शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। समारोह में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने देश भक्ति से ओतप्रोत तथा शासन की विकास योजनाओं को...

#कटनी जिले में एक #नवनिर्वाचित सरपंच को #लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत की पहली किस्त के एक लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है, लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने सरपंच को धर दबोचा। #vindhyatoday

महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव के आह्वान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने शहर के विकास के लिए इंदौर की जनता से 5 संकल्प लेने का आग्रह किया।

Image
इंदौर की संवेदनशील जनता से हमारा आग्रह है, कि हम 5 संकल्पों को पूर्ण करें।  हमारा विश्वास है कि हम इंदौर की पहचान के अनुरूप जनभागीदारी के साथ इन लक्ष्यों को पूर्ण करेंगे।  मा. मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जी व प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा जी इंदौर की जनता को शहर के विकास के पांच संकल्प दिलवाएंगे।  हम संकल्प लेते है, कि इंदौर के यातायात प्रबंधन को स्वच्छ्ता अभियान की तर्ज पर रोल मॉडल बनायेंगे। हम आग्रह पूर्वक सोशल पार्किंग सिस्टम व यातायात सुरक्षा नियमों का पालन करेंगे।  हम संकल्प लेते है कि हमारे परिवार का प्रत्येक सदस्य प्रतिवर्ष एक पौधा रोपेगा और उसे वृक्ष बनाने की प्रक्रिया में भागीदार रहेगा।  हम संकल्प लेते है, कि हम वॉटर रिचार्जिंग को घर घर पहुँचाने का संकल्प लेंगे, साथ ही शहर के तालाबों और जल स्रोतों के संरक्षण व उन्नयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।  हम संकल्प लेते है कि अपने परिवार के प्रत्येक बच्चे व युवा को खेल गतिविधियों से जोड़ेंगे। खेल मैदानों के उन्नयन व रख रखाव में सहभागी बनेंगे।  शहर की सुरक्षा के सजग प्रहरी क...

राष्ट्रीय ध्वज को मोड़ने करने का सही तरीका.. #HarGharTiranga #Tiranga #vindhyatoday

Image

शिवराज सरकार ने भोपाल में नेशनल हेराल्ड को आवंटित भूमि की जांच के आदेश दिए। #vindhyatoday

महंगाई और बेरोजगारी पर राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Image
एक एक करके सवाल पूछिए, राहुल गांधी सबके जवाब देंगे और इनके सामने teleprompter भी नही है - @Jairam_Ramesh अशोक गहलोत ने कहा, मीडिया को साथ खड़ा होना पड़ेगा। राहुल गांधी बोले, मीडिया साथ खड़ी नही हो सकती। देश में लोकतंत्र की मौत हो रही है। 70 साल में जो बनाया था उसे 8 साल में ख़त्म कर दिया - @RahulGandhi वर्तमान माहौल में मीडिया हिम्मत नहीं दिखा सकती: श्री @RahulGandhi हिंदुस्तान का हर संस्थान आज स्वतंत्र, निष्पक्ष नहीं है। हिंदुस्तान का हर संस्थान आज RSS के नियंत्रण में है। हम सिर्फ एक राजनीतिक पार्टी से नहीं लड़ रहे हैं, हम हिंदुस्तान के पूरे इंफ्रास्ट्रक्चर के खिलाफ लड़ रहे हैं: श्री @RahulGandhi जितना मैं सच्चाई बोलूंगा, उतना मेरे ऊपर आक्रमण होगा। मेरी ये समस्या है कि मैं सच्चाई बोलता हूं, डरता नहीं हूं: श्री @RahulGandhi बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, मगर हिंदुस्तान की सरकार कह रही है कि ये सच्चाई नहीं है। ऐसे ही महंगाई बढ़ती जा रही है, लेकिन हिंदुस्तान की वित्तमंत्री कह रही हैं कि महंगाई नहीं है। पूरा कम्युनिकेशन स्ट्रक्चर उनके हाथ में है: श्री @RahulGandhi हमें संसद में बो...

CM जाएंगे इंदौर, शपथ समारोह में

महापौर पुष्यमित्र भार्गव के शपथ ग्रहण समारोह में CM शिवराज सिंह चौहान 5 अगस्त को मुख्य अतिथि के रूप में और प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा विशेष अतिथि के रूप में इंदौर में शामिल होंगे। #vindhyatoday

#मप्र_कैबिनेट ने स्कूल शिक्षा विभाग में नवीन स्थानांतरण नीति को दी सैद्धांतिक सहमति

विशिष्ट परिस्थितियों व राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप विद्यालयों की आवश्यकता के आधार पर पारदर्शी प्रक्रिया से शिक्षकों के स्थानांतरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह नीति तैयार की गई है। #vindhyatoday

पहले स्वयं ईमानदार हों फिर भ्रष्ट लोकसेवकों की जांच करें- #DGP_लोकायुक्त

मप्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने वाले लोकायुक्त संगठन के अधिकारियों पर ही भ्रष्टाचार करने और भ्रष्ट अफसरों को बचाने के आरोप लगते रहे हैं। लोकायुक्त विशेष पुलिस स्थापना के नये महानिदेशक कैलाश मकवाना ने संगठन में सफाई अभियान शुरु कर संगठन की छवि साफ सुथरी रखने का फैसला किया है। उन्होंने सभी अधिकारी कर्मचारियों को पत्र लिखकर संदेश दे दिया है कि अब लोकायुक्त संगठन में भ्रष्टाचार व पक्षपात सहन नहीं किया जाएगा। बेहद ईमानदार व सहज सरल अधिकारी मकवाना ने सभी लोकायुक्त एसपी को पत्र लिखकर निर्देश दिये हैं कि पहले स्वयं ईमानदार हों फिर भ्रष्ट लोकसेवकों की जांच करें। #vindhyatoday

#जबलपुर के अस्पताल के डायरेक्टर्स पर गैरइरादतन हत्या का केस: सजावट के लिए लगाए गए प्लास्टिक क्यूब से भड़की आग; मैनेजर हिरासत में #vindhyatoday

#भोपाल – मध्यप्रदेश कैबिनेट के महत्वपूर्ण निर्णय।

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों मे कार्यरत हॉक फ़ोर्स के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ अन्य पुलिस अधिकारियों को 19 हजार रुपए से अधिक राशि विशेष भत्ते के रूप में मिलेगी। पर्यटन को बढ़ावा देने और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए होमस्टे योजना में सब्सिडी मिलेगी। जनजातियों के लिए राजभवन में सचिवालय के लिए कर्मचारियों की स्वीकृति दी गई। प्राकृतिक खेती के लिए 52 जिलों के 100 गांवों में 26000 किसानों को गौपालन के लिए अनुदान दिया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग में नवीन स्थानांतरण नीति को मंजूरी। लोक परिसंपत्तियों के निवर्तन  को मंजूरी प्रदान की। #vindhyatoday

#विदिशा से दो संदिग्ध हिरासत में, हिंदी- अंग्रेजी नहीं जानते; ईरान के दस्तावेज मिले #vindhyatoday

#खरगोन: कांग्रेस पार्षद का बेटा निकला शमीउल्ला -खरगोन दंगे का मास्टरमाइंड है शमीउल्ला

-खरगोन दंगे का मास्टरमाइंड है शमीउल्ला -शमीउल्ला की मां ताहिरा है कांग्रेस पार्षद  -दंगे से पहले शमीउल्ला पर 9 केस है दर्ज  -रामनवमी जुलूस पर समीउल्ला ने फेंके थे पत्थर -मामले में गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का बयान :कांग्रेस का चरित्र सामने आ रहा है, कांग्रेस हम पर सवाल उठाती है, कांग्रेस ऐसे ही लोगों को पालती है। #vindhyatoday

आतंकी संगठन अल-कायदा का प्रमुख अल ज़वाहिरी ड्रोन हमले में ढेर #vindhyatoday

रीवा में कांग्रेस की क्रास वोटिंग, भाजपा के वेंकटेश पांडेय स्पीकर चुने गए, #भाजपा के वेंकटेश पांडेय को 26 वोट और कांग्रेस की नजमा बेगम को 19 वोट मिले

Image
#रीवा। नगर निगम परिषद के स्पीकर पद के चुनाव के चुनाव में भाजपा के वेंकटेश पांडे निर्वाचित घोषित किए गए हैं । शहर के 45 वार्डों के पार्षदों की ओर से वोटिंग की गई, जिसमें भाजपा के वेंकटेश पांडेय को 26 वोट और कांग्रेस की नजमा बेगम को 19 वोट मिले। कांग्रेस के वोट में महापौर अजय मिश्रा बाबा का भी वोट शामिल है। कांग्रेस के 16 पार्षद निर्वाचित हुए थे साथ ही 3 वार्डों के निर्दलीय पार्षदों ने भी समर्थन की घोषणा की थी। वहीं भाजपा के 18 पार्षद निर्वाचित हुए थे जबकि 7 वार्डों के निर्दलीय पार्षद पार्टी की सदस्यता लेकर भाजपा से जुड़ गए थे। चुनाव से कुछ समय पहले तक कांग्रेस की ओर से दावा किया जा रहा था कि जो निर्दलीय पार्षद भाजपा में शामिल हुए हैं वह कांग्रेस के लिए क्रास वोटिंग करेंगे जबकि चुनाव के दौरान उल्टा हो गया। उनका ही एक निर्वाचित पार्षद क्रास वोटिंग कर गया जिसके चलते चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। एक पार्षद ने नोटा का विकल्प चुना स्पीकर के चुनाव के दौरान वार्ड क्रमांक 13 की निर्दलीय पार्षद नम्रता संजय सिंह बघेल ने नोटा का विकल्प चुना। चुनाव के बाद उन्होंने कहा कि वार्ड की ...