रीवा में कांग्रेस की क्रास वोटिंग, भाजपा के वेंकटेश पांडेय स्पीकर चुने गए, #भाजपा के वेंकटेश पांडेय को 26 वोट और कांग्रेस की नजमा बेगम को 19 वोट मिले


#रीवा। नगर निगम परिषद के स्पीकर पद के चुनाव के चुनाव में भाजपा के वेंकटेश पांडे निर्वाचित घोषित किए गए हैं । शहर के 45 वार्डों के पार्षदों की ओर से वोटिंग की गई, जिसमें भाजपा के वेंकटेश पांडेय को 26 वोट और कांग्रेस की नजमा बेगम को 19 वोट मिले। कांग्रेस के वोट में महापौर अजय मिश्रा बाबा का भी वोट शामिल है। कांग्रेस के 16 पार्षद निर्वाचित हुए थे साथ ही 3 वार्डों के निर्दलीय पार्षदों ने भी समर्थन की घोषणा की थी। वहीं भाजपा के 18 पार्षद निर्वाचित हुए थे जबकि 7 वार्डों के निर्दलीय पार्षद पार्टी की सदस्यता लेकर भाजपा से जुड़ गए थे। चुनाव से कुछ समय पहले तक कांग्रेस की ओर से दावा किया जा रहा था कि जो निर्दलीय पार्षद भाजपा में शामिल हुए हैं वह कांग्रेस के लिए क्रास वोटिंग करेंगे जबकि चुनाव के दौरान उल्टा हो गया। उनका ही एक निर्वाचित पार्षद क्रास वोटिंग कर गया जिसके चलते चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है।

एक पार्षद ने नोटा का विकल्प चुना
स्पीकर के चुनाव के दौरान वार्ड क्रमांक 13 की निर्दलीय पार्षद नम्रता संजय सिंह बघेल ने नोटा का विकल्प चुना। चुनाव के बाद उन्होंने कहा कि वार्ड की जनता ने हाल ही में भाजपा और कांग्रेस दोनों के प्रत्याशियों को नकार कर उन्हें निर्दलीय पार्षद के रूप में चुना है। इसके पहले भी वह वार्ड से निर्दलीय ही चुनाव जीती थी। इसके चलते वार्ड के लोगों की मंशा के अनुसार चुनाव के दौरान उन्होंने नोटा का विकल्प लिया और किसी भी दल के प्रत्याशी को अपना समर्थन नहीं दिया है।

#vindhyatoday

Comments

Popular posts from this blog

#पैराग्लाइडिंग करते हुए एंट्री लेने वाली थी दुल्हन, लेकिन दूसरे की शादी में हो गई लैंड, बदल गई किस्मत

बुरी तरह विफल रहा भारत बंद, कांग्रेस की साजिश नाकाम, किसान PM मोदी के साथ: वीडी शर्मा

👉 गौवंश से बने उत्पादों के विक्रय केन्द्र का हुआ शुभारंभ. 👉 बसामन मामा गौवंश वन्य विहार देश में आदर्श वन्य विहार के तौर पर जाना जायेगा : पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल