पहले स्वयं ईमानदार हों फिर भ्रष्ट लोकसेवकों की जांच करें- #DGP_लोकायुक्त



मप्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने वाले लोकायुक्त संगठन के अधिकारियों पर ही भ्रष्टाचार करने और भ्रष्ट अफसरों को बचाने के आरोप लगते रहे हैं। लोकायुक्त विशेष पुलिस स्थापना के नये महानिदेशक कैलाश मकवाना ने संगठन में सफाई अभियान शुरु कर संगठन की छवि साफ सुथरी रखने का फैसला किया है। उन्होंने सभी अधिकारी कर्मचारियों को पत्र लिखकर संदेश दे दिया है कि अब लोकायुक्त संगठन में भ्रष्टाचार व पक्षपात सहन नहीं किया जाएगा। बेहद ईमानदार व सहज सरल अधिकारी मकवाना ने सभी लोकायुक्त एसपी को पत्र लिखकर निर्देश दिये हैं कि पहले स्वयं ईमानदार हों फिर भ्रष्ट लोकसेवकों की जांच करें।

#vindhyatoday

Comments

Popular posts from this blog

#पैराग्लाइडिंग करते हुए एंट्री लेने वाली थी दुल्हन, लेकिन दूसरे की शादी में हो गई लैंड, बदल गई किस्मत

#PMModi ने मोरवी में किया 108 फुट ऊंची भगवान हनुमान की मूर्ति का अनावरण