महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव के आह्वान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने शहर के विकास के लिए इंदौर की जनता से 5 संकल्प लेने का आग्रह किया।


इंदौर की संवेदनशील जनता से हमारा आग्रह है, कि हम 5 संकल्पों को पूर्ण करें। 
हमारा विश्वास है कि हम इंदौर की पहचान के अनुरूप जनभागीदारी के साथ इन लक्ष्यों को पूर्ण करेंगे। 

मा. मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जी व प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा जी इंदौर की जनता को शहर के विकास के पांच संकल्प दिलवाएंगे। 

हम संकल्प लेते है, कि इंदौर के यातायात प्रबंधन को स्वच्छ्ता अभियान की तर्ज पर रोल मॉडल बनायेंगे। हम आग्रह पूर्वक सोशल पार्किंग सिस्टम व यातायात सुरक्षा नियमों का पालन करेंगे। 

हम संकल्प लेते है कि हमारे परिवार का प्रत्येक सदस्य प्रतिवर्ष एक पौधा रोपेगा और उसे वृक्ष बनाने की प्रक्रिया में भागीदार रहेगा। 

हम संकल्प लेते है, कि हम वॉटर रिचार्जिंग को घर घर पहुँचाने का संकल्प लेंगे, साथ ही शहर के तालाबों और जल स्रोतों के संरक्षण व उन्नयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। 

हम संकल्प लेते है कि अपने परिवार के प्रत्येक बच्चे व युवा को खेल गतिविधियों से जोड़ेंगे। खेल मैदानों के उन्नयन व रख रखाव में सहभागी बनेंगे। 

शहर की सुरक्षा के सजग प्रहरी के रूप में अपने घर, व्यापारिक प्रतिष्ठानों ओर अपनी कॉलोनियों में जनसहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगवाकर अपने मोहल्ले के सुरक्षा चक्र को मजबूत बनायेगे। 

साथ ही इंदौर की सांस्कृतिक पहचान, पारंपरिक उत्सव प्रियता, शालीनता और खान पान जैसी विशेषताओं व जन अभियानों में हम अपनी सक्रिय भागीदारी "कार्यकर्ता" के रूप में सुनिश्चित करेंगे। 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने दिलाया छठा संकल्प
उन्होंने इंदौर की जनता से आह्वान किया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ्ता को जनांदोलन बनाने का आह्वान किया था, इंदौर की जनता और पूर्व महापौर मालिनी गौड़, शासन-प्रशासन, स्वच्छ्ता प्रहरियों के परिश्रम के फलस्वरूप इंदौर में जनांदोलन बना और 5 बार इंदौर देश के सबसे स्वच्छ शहर के रूप में नंबर वन बना, छठी बार भी हम इंदौर को स्वच्छ्ता में सिरमौर बनायेगे। 

वंदे मातरम, भारत माता की जय
@advpushyamitra Pushyamitra Bhargav
#vindhyatoday

Comments

Popular posts from this blog

#पैराग्लाइडिंग करते हुए एंट्री लेने वाली थी दुल्हन, लेकिन दूसरे की शादी में हो गई लैंड, बदल गई किस्मत

#PMModi ने मोरवी में किया 108 फुट ऊंची भगवान हनुमान की मूर्ति का अनावरण