Posts

Showing posts from September, 2022

पूर्व मुख्यमंत्री #KamalNath की आज पीसीसी में मीडिया से चर्चा -

Image
-राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर पूछे सवाल पर कहा कि - मुझे सुबह दिग्विजय सिंह जी ने फोन किया था कि मैं नामांकन नहीं भर रहा हूं क्योंकि खडगे जी भर रहे हैं।मैं उनके घर जा रहा हूं ,मैं उनका साथ दूंगा। खडगे जी वरिष्ठ हैं , राज्यसभा में विपक्ष के नेता है इसलिए उन्होंने कहा कि मैं नामांकन नहीं भर रहा हूं। मैंने उनको बधाई दी , यह बात उनसे मेरी सुबह 8:30 बजे हुई थी।उसके बाद मेरी उनसे बात नहीं हुई है। -खड़गे जी का नाम अचानक से नहीं आया , उनका नाम पहले से ही चर्चा में था। - दिग्विजय सिंह से बात होने के बाद मैंने नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह जी को कहा था कि आप विधायकों को प्रस्तावक  के रूप में भेज दीजिये। - गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान पर पूछे सवाल पर कहा कि- वे यदि कांग्रेस के बारे में इतना जानते हैं तो उनको फिर बीजेपी के बारे में भी जानकारी रखना चाहिए। -राजस्थान को लेकर और अशोक गहलोत जी को लेकर वेणु गोपाल जी का बयान सामने आ चुका है। - खड़गे जी वरिष्ठ नेता है ,  दक्षिण से है ,दक्षिण को भी प्रतिनिधित्व मिलेगा। @thekamalnath #KamalNath #VindhyaToday

#नेपानगर में कांग्रेस का कब्जा 12 पर कांग्रेस 10 पर भाजपा व 2 निर्दलीय #VindhyaToday

नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 के अंतर्गत #आलीराजपुर जिले की तीनों निकायों की स्थिति

अलीराजपुर कांग्रेस 10, भाजपा -7, आप - 1 जोबट कांग्रेस 3, भाजपा 9, निर्दलीय 3 चन्द्रशेखर आजाद नगर भाजपा 10, कांग्रेस 2, निर्दलीय 3 #VindhyaToday

#छिंदवाड़ा विधायक कमलेश शाह की नगरी #हर्रई में कांग्रेस ने की बड़ी जीत हासिल

हर्रई नगर परिषद चुनाव में #भाजपा का सुफड़ा साफ नगर में होगी अब #कांग्रेस की नगर सरकार भाजपा के बड़े बड़े दिग्गज नेता चुनाव हारे 15 सीटों में से 13 सीट कांग्रेस के कब्जे में कांग्रेस के 13 पार्षद प्रत्याशी विजयी भाजपा -1 वार्ड नंबर 10 से प्रत्याशी विजयी #VindhyaToday निर्दलीय-1 रमेश अग्रवाल वार्ड नंबर 4 से विजयी

#सागर: मंत्री गोपाल भार्गव के विधानसभा क्षेत्र में गढ़ाकोटा नगर पालिका के 23 में से 23 वार्ड भारतीय जनता पार्टी ने जीते #VindhyaToday

#रतलाम जिले की #सैलाना नगर परिषद के कुल 15 ही वार्डो के परिणाम घोषित

रतलाम जिले की सैलाना नगर परिषद के 15 वार्ड के परिणाम घोषित । सैलाना नगर परिषद की पूर्व कांग्रेसी अध्यक्ष नम्रता जितेंद्र राठौर हारी लेकिन  नगर परिषद सैलाना में एक बार फिर से कांग्रेस का कब्जा बरकरार.... कांग्रेस - 9 भाजपा-4 निर्दलीय-2 #vindhyaToday

#नगरीय_निकाय निर्वाचन अंतर्गत #खरगोन जिले की तीन निकायों में स्थिति

भीकनगांव में कांग्रेस और भाजपा के 6-6 और 3 निर्दलीय  जीते महेश्वर में 10 भाजपा 3 कांग्रेस और 2 निर्दलीय पार्षद जीते।। महेश्वर में 1 निर्विरोध भाजपा।। मण्डलेश्वर में 10 कांग्रेस और 3 भाजपा व 2 निर्दलीय पार्षद जीते। #VindhyaToday

#खाद्य_मंत्री बिसाहूलाल का बड़ा बयान

#श्योपुर में कल मुख्यमंत्री ने DSO को सस्पेंड किया था । गरीबों को सही तरीके से राशन नहीं मिल रहा था.. खाद्य मंत्री ने कहा जो भी गड़बड़ी करेगा उसको बख्शा नहीं जाएगा। गरीबों को राशन सही समय पर मिले यह हम हर जिले में समीक्षा कर रहे हैं गेहूं चावल की कोई कमी नहीं है। राजधानी भोपाल में राशन की दुकान पर हुए विवाद के बाद बिसाहूलाल ने कहा कि गरीबो के अनाज के साथ  कोई हेरफेर करता है तो उसे छोड़ा नही जाएगा कार्यवाही की जाएगी #VindhyaToday

#नई_दिल्ली #DigvijayaSingh के नामांकन फ़ॉर्म में प्रस्तावक 12 विधायक एमपी से ही.. #VindhyaToday

Image

बीते 2 दशकों में #गुजरात की #कोस्टलाइन को भारत की समृद्धि का द्वार बनाने के लिए हमने ईमानदारी से प्रयास किया है। रोजगार के कई नए अवसर खड़े किए। गुजरात में हमने अनेकों #पोर्ट्स विकसित किए, बहुत से पोर्ट्स का आधुनिकीकरण कराया: प्रधानमंत्री #NarendraModi #VindhyaToday

Image

#केंद्रीय_कर्मचारियों का 4% #DA बढ़ा

       केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा दिया है । कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने केंद्र के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता ( DA ) 4 % बढ़ाने का फैसला लिया है।              पिछली बार सरकार ने मार्च में DA बढ़ाया था , यह 1 जनवरी 2022 से लागू हुआ था । मार्च में सरकार ने DA में 3 % की बढ़ोतरी की थी , यानी इसे 31 % बढ़ाकर 34 % कर दिया गया था । अब 4 % बढ़ने के बाद यह 38 % हो जाएगा । सरकार के महंगाई भत्ते बढ़ाने से देश के 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनधारकों को फायदा होगा।       मप्र के कर्मचारियों को वर्तमान में 34% DA मिल रहा है। मप्र के कर्मचारी DA के मामले में अब 4% पीछे हो गए है। #VindhyaToday

डॉ. एम श्रीनिवास दिल्ली #AIIMS के नए निदेशक #VindhyaToday

#कोतवाली #वैढ़न में पदस्थ #ASI बीआर सिंह 40,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

 #सिंगरौली:- सिंगरौली जिले के थाना वैढ़न में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक डी आर सिंह को लोकायुक्त रीवा ने 40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. सूत्रों के अनुसार यह कार्यवाही लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ के निर्देश पर हुई है. अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली बैढ़न में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक बीआर सिंह नें पीड़ित से ₹60000 की रिश्वत मांगी थी और 40 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिए गए हैं. फिलहाल लोकायुक्त के द्वारा कार्यवाही जारी है, लोकायुक्त सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस रिश्वतखोरी कांड में वैढ़न थाना प्रभारी अरुण कुमार पांडेय की भी जांच हो रही है,  बताते चलें कि वैढ़न थाना क्षेत्र में लगातार नशे का गोरखधंधा रेत का अवैध कारोबार जोरों पर फल फूल रहा है। #VindhyaToday

#भोपाल #भाजपा प्रदेश कोर कमेटी की बैठक #VindhyaToday

Image

#इंदौर का #एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए सांसद शंकर लालवानी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से की मांग

Image
सांसद शंकर लालवानी के प्रयासों से शुक्रवार को इंदौर एयरपोर्ट को 20.48 एकड़ जमीन मिली है। आज सांसद लालवानी ने एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए, इंदौर एयरपोर्ट का इंफ्रास्ट्रक्चर अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए एवं इंदौर को पूर्णतः अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक पत्र सौंपा। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि उन्होंने माननीय सिंधिया जी से मिलकर इंदौर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय मानकों के हिसाब से डिवेलप करने का अनुरोध किया है। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि इंदौर भारत के सबसे तेजी से विकसित होते शहरों में से एक है और अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट होने से यहां आईटी समेत कई कंपनियां आएंगी और कारोबारी गतिविधियां बढ़ेंगी जिससे इंदौर का विकास होगा। #VindhyaToday

मप्र के 92 प्राइवेट अस्पतालों के लाइसेंस स्वास्थ्य विभाग ने रद्द किए। ये सभी अस्पताल बिना टेम्परेरी फायर एनओसी के चल रहे थे। #VindhyaToday

#टीकमगढ़ में जिला ट्रेजरी ऑफिसर के सहायक शिवराम प्रजापति, विभूति अग्रवाल को सागर लोकायुक्त पुलिस ने 10000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।#VindhyaToday

Image

#भोपाल- महिला अपराधों में कमी लाने आरोपी को सजा दिलाने बनाया गया "गवाह प्रोटेक्शन एक्ट"

- फिल्मों में जिस तरह पुलिस गवाह को अपने साए के बीच कोर्ट लेकर पहुंचती, उसी तरह मध्य प्रदेश पुलिस गवाह को लेकर जाएगी कोर्ट - पुलिस मुख्यालय की महिला सेल शाखा ने तैयार किया ड्राफ्ट - खर्च के लिए सरकार के सामने रखा जाएगा ड्राफ्ट - गवाह को हर स्तर पर पुलिस की तरफ से मुहैया कराई जाएगी मदद - यदि गवाह मजदूर वर्ग का तो पुलिस देगी उसे आने-जाने और दिहाड़ी मजदूरी का खर्चा #VindhyaToday

दिल्ली, मुंबई, चैन्नई और कोलकाता में 5G सर्विस, दिवाली से शुरू होगी वहीं दिसम्बर '23 तक भारत के हर कोने -कोने में: #MukeshAmbani #VindhyaToday