#खाद्य_मंत्री बिसाहूलाल का बड़ा बयान



#श्योपुर में कल मुख्यमंत्री ने DSO को सस्पेंड किया था । गरीबों को सही तरीके से राशन नहीं मिल रहा था..

खाद्य मंत्री ने कहा जो भी गड़बड़ी करेगा उसको बख्शा नहीं जाएगा।

गरीबों को राशन सही समय पर मिले यह हम हर जिले में समीक्षा कर रहे हैं

गेहूं चावल की कोई कमी नहीं है।

राजधानी भोपाल में राशन की दुकान पर हुए विवाद के बाद बिसाहूलाल ने कहा कि गरीबो के अनाज के साथ  कोई हेरफेर करता है तो उसे छोड़ा नही जाएगा कार्यवाही की जाएगी

#VindhyaToday

Comments

Popular posts from this blog

#पैराग्लाइडिंग करते हुए एंट्री लेने वाली थी दुल्हन, लेकिन दूसरे की शादी में हो गई लैंड, बदल गई किस्मत

#PMModi ने मोरवी में किया 108 फुट ऊंची भगवान हनुमान की मूर्ति का अनावरण