पूर्व मुख्यमंत्री #KamalNath की आज पीसीसी में मीडिया से चर्चा -




-राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर पूछे सवाल पर कहा कि - मुझे सुबह दिग्विजय सिंह जी ने फोन किया था कि मैं नामांकन नहीं भर रहा हूं क्योंकि खडगे जी भर रहे हैं।मैं उनके घर जा रहा हूं ,मैं उनका साथ दूंगा।
खडगे जी वरिष्ठ हैं , राज्यसभा में विपक्ष के नेता है इसलिए उन्होंने कहा कि मैं नामांकन नहीं भर रहा हूं।

मैंने उनको बधाई दी , यह बात उनसे मेरी सुबह 8:30 बजे हुई थी।उसके बाद मेरी उनसे बात नहीं हुई है।
-खड़गे जी का नाम अचानक से नहीं आया , उनका नाम पहले से ही चर्चा में था।

- दिग्विजय सिंह से बात होने के बाद मैंने नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह जी को कहा था कि आप विधायकों को प्रस्तावक  के रूप में भेज दीजिये।
- गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान पर पूछे सवाल पर कहा कि- वे यदि कांग्रेस के बारे में इतना जानते हैं तो उनको फिर बीजेपी के बारे में भी जानकारी रखना चाहिए।
-राजस्थान को लेकर और अशोक गहलोत जी को लेकर वेणु गोपाल जी का बयान सामने आ चुका है।

- खड़गे जी वरिष्ठ नेता है ,  दक्षिण से है ,दक्षिण को भी प्रतिनिधित्व मिलेगा।

@thekamalnath #KamalNath
#VindhyaToday

Comments

Popular posts from this blog

#पैराग्लाइडिंग करते हुए एंट्री लेने वाली थी दुल्हन, लेकिन दूसरे की शादी में हो गई लैंड, बदल गई किस्मत

#PMModi ने मोरवी में किया 108 फुट ऊंची भगवान हनुमान की मूर्ति का अनावरण