Posts

#भोपाल अपर कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर ट्रांसफर लिस्ट। #VindhyaToday

Image

#भोपाल से एक बहुत ही बड़ी दुखद दुर्घटना के होने की खबर सामने आ रही है. भारत पेट्रोलियम डिपो की पाइप लाइन फट गई है. भारत पैट्रोलियम डिपो की पाइप में ब्लास्ट हुआ है और इस धमाके में 7 लोग घायल हो गए हैं

Image
मिली जानकारी के अनुसार  ब्लास्ट में घायल हुए 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.  यह मरीज लगभग शाम 8:00 बजे के आसपास चिरायु अस्पताल पहुंचे.जहां इनका अभी इलाज किया जा रहा है. कुछ की हालात बहुत ही ज्यादा सीरियस है. इन लोगों का इलाज कर रहे डॉक्टरों से हमारे संवाददाता ने बातचीत की और उन्होंने उनको बताया कि भारत पेट्रोलियम में फिलिंग के दौरान घायल 7 कर्मचारियों में 2 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हैं और बताया जा रहा है कि इन दोनों का 95% तक शरीर जल गया है. इस घाटना में जो लोग घायल हुए हैं. उनके नाम इस प्रकार हैं:सलमान (30), शानू (35), विनोद (37), राजा मियां (40), शिरक (18), छोटेलाल (28), अंतराम (40). #VindhyaToday

#मप्र : लिव इन में रह रहीं महिलाओं की शिकायत पर अब पार्टनर पर सीधा रेप का मामला दर्ज नहीं होगा

Image
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा है ज्यादातर मामलों में शिकायत झूठी पाई जाती है या गवाह बदल जाते हैं यह मामला संदिग्ध पाया जाता है इसलिए अब से पुलिस द्वारा पूरी तहकीकात के बाद ही कार्यवाही की जाएगी।  शिकायत मिलने पर पुलिस द्वारा दोनों पक्षों से पूछताछ की जाएगी उसके बाद मामला सही पाए जाने पर ही केस दर्ज होगा। #VindhyaToday

#मुरैना विस्फोट मामला, थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी सस्पेंड, पटाखा गोदाम में विस्फोट के बाद चार लोगों की हुई है मौत #VindhyaToday

#ModiInKedarnath

Image

शिवराज सरकार में हर योजना , हर काम में भ्रष्टाचार के मामले सामने आते है। चाहे वर्तमान में पोषण आहार का मामला हो, ग़रीबों को राशन का मामला है , कारम डैम निर्माण का का मामला हो या पूर्व के सिंहस्थ से लेकर पौधारोपण , व्यापमं , डंपर , ई-टेंडर व अन्य मामले हो। अब उज्जैन के महाँकाल लोक के निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार की खबरें , बेहद चिंताजनक है।इन खबरों से करोड़ों लोगों की भावनाएँ आहत हुई है। इसकी निष्पक्ष , उच्च स्तरीय जाँच होना चाहिये।इसके दोषी कोई भी हो , बख्शे नहीं जाना चाहिये।भ्रष्टाचार , घोटाले , फ़र्ज़ीवाडे यह शिवराज सरकार का अभिन्न अंग बन चुका है।#KamalNath , पूर्व मुख्यमंत्री #VindhyaToday

Image