#रीवा शहर वासियों को मिली एक और सौगात, दो सड़कों का हुआ लोकार्पण, गुप्ता पेट्रोल पंप से करहिया मण्डी तक एवं नीम चौराहा से करहिया मण्डी पहुंच मार्ग का हुआ लोकार्पण
आज का दिन रीवा के लिए एक और नई सौगात लेकर आया। जब शहर की दो महत्वपूर्ण नवीन सड़कों का लोकार्पण हुआ। सांसद जनार्दन मिश्र, पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल एवं गुढ़ विधायक नागेन्द्र सिंह की उपस्थिति में नीम चौराहा से लेकर करहिया मण्डी तक 1445.74 लाख रुपए की लागत से 2.25 किलोमीटर एवं गुप्ता पेट्रोल पंप से करहिया मण्डी तक 1528..60 लाख रुपए की लागत से 2.7 किलोमीटर लिंक रोड का लोकार्पण संपन्न हुआ।
लोकार्पण कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि रीवा का इतिहास, आत्मा व स्वरूप बदल गया है। इसकी पहचान व शान को अमरत्व दिलाने का कार्य विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने आप सभी के सहयोग से किया है। रीवा शहर अब किन्ही बड़े महानगरों से कम नहीं दिखता। यहाँ विकास के अनेकोनेक कार्य हुए हैं और अनेक कार्य अभी भी चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर के विकास कार्य में नगर की परिषद ने भी अपना अमूल्य सहयोग दिया है। शहर के एक-एक परिवार ने राजेन्द्र शुक्ला को सहयोग और प्रतिष्ठा दी जिसके फलस्वरूप रीवा में विकास के पंख लग गए हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रीवा महानगर बन रहा है। डिवाइडर के साथ चौड़ी सड़कें बनने से यातायात में सुगमता होगी वहीं दूसरी ओर लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। इन दो सड़कों के बन जाने से शहर में भीड़ का दबाव कम होगा। इन सड़कों के विकास की योजना 25 वर्ष पूर्व नक्शे में दर्ज की गई थी। शीघ्र ही नीम चौराहा से सिरमौर चौराहा तक डिवाइडर के साथ चौड़ी सड़क बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि रीवा का बुनियादी ढांचा किसी महानगर से कम नहीं है। रीवा में शीघ्र ही हवाई अड्डा बन जाएगा और यहाँ पर्यटन की क्रांति आएगी। राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि समय पर होने वाले विकास से वर्तमान पीढ़ी तो लाभान्वित होती ही है वरन आने वाली पीढ़ी को भी गौरव का अनुभव होता है। उन्होंने कहा कि बाणसागर बांध की नहरों की सिंचाई से यहाँ के किसान समृद्धशाली हुए हैं। यहाँ आर्थिक गतिविधियों के बढ़ने से रोजगार के साधन भी बढ़े हैं। रीवा मेडिकल हब बनने जा रहा है जहाँ बाहर के लोग भी गंभीर इलाज के लिए आएंगे। राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि आगामी 25 सितम्बर को रीवा का गौरव दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान तीन दिवसीय आयोजन में विन्ध्य महोत्सव के तर्ज पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन होगा। उन्होंने सभी के सहयोग से रीवा के विकास का अपना संकल्प दोहराया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित गुढ़ विधायक नागेन्द्र सिंह ने कहा कि इस असंभव कार्य को रीवा विधायक श्री शुक्ल ने संभव कर दिया। उन्होंने रक्षा मंत्रालय से जमीन लेकर नई सड़क बनाकर रीवा वासियों के लिए एक सौगात दी है। नागेन्द्र सिंह ने शुक्ल परिवार के पुरोधा स्वर्गीय भैयालाल शुक्ल का स्मरण करते हुए कहा कि वह प्रदेश के ख्यातिलब्ध संविदाकार थे। उनके सेवाभाव की सर्वत्र चर्चा रहती थी। इस अवसर पर कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि इस सड़क में चलने से बड़े शहरों की सी लिंक जैसा नजारा देखने को मिलता है। शहर के लिए यह दोनों सड़कें बहुत उपयोगी होंगी। इनको और अधिक बेहतर बनाने के कार्य किए जाएंगे। कलेक्टर ने कहा कि रीवा में तेजी से विकास हुआ है और यह शहर महानगर की श्रेणी में शामिल हो रहा है। उन्होंने जिले में विकास व हितग्राही मूलक कार्यों को आमजन तक पहुंचाने का प्रशासन का संकल्प दोहराया।
इससे पूर्व तकनीकी प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी केके गर्ग ने बताया कि रीवा शहर के लिए यह दोनों सड़कें बाईपास का कार्य करेंगी। नीम चौराहा से करहिया तक 1445.74 लाख रुपए से 2.25 किलोमीटर सड़क में पाइप लाइन, भू-अर्जन, जी टाइप एवं आई टाइप की लागत शामिल है। जबकि गुप्ता पेट्रोल पंप से मण्डी तक 2.7 किलोमीटर सड़क 1528.60 लाख रुपए की लागत से निर्मित की गई है। कार्यक्रम में एडवोकेट सुशील तिवारी, पूर्व महापौर राजेन्द्र ताम्रकार, विद्याप्रकाश श्रीवास्तव, जिला गौ संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, जयंत खन्ना सहित पूर्व पार्षदगण, विभागीय अधिकारी, संविदाकार तथा बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे।
#VindhyaToday
Comments
Post a Comment