मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 18 मई को रीवा में आयोजित कार्यक्रम में 21.4562 करोड़ रुपए की लागत के 115 कार्यों का भूमिपूजन तथा 17.6843 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 10 कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

    मुख्यमंत्री 17.6843 करोड़ रुपए के लागत के मनरेगा अन्तर्गत खेत तालाब, सुदूर सड़क, पीसीसी, पुलिया, सेग्रीगेशन शेड, पंचायत भवन एवं रिचार्ज पिट सहित कुल 10 कार्यों का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री जी द्वारा 8.3881 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित संयुक्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय भवन जी टू, 1.1550 करोड़ रुपए की लागत से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय भवन, 0.4914 करोड़ रुपए की लागत से उप स्वास्थ्य केन्द्र कोलहाई भवन एवं 04914 करोड़ रुपए की लागत से उप स्वास्थ्य केन्द्र पल्हान भवन, 3.3146 करोड़ रुपए की लागत से 74 नग जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण कार्यों तथा 7.61 57 करोड़ रुपए की लागत से मनरेगा के 567 कार्यों का भूमि पूजन किया जाएगा।

#vindhyatoday 
#CMMadhyaPradesh

Comments

Popular posts from this blog

#पैराग्लाइडिंग करते हुए एंट्री लेने वाली थी दुल्हन, लेकिन दूसरे की शादी में हो गई लैंड, बदल गई किस्मत

#PMModi ने मोरवी में किया 108 फुट ऊंची भगवान हनुमान की मूर्ति का अनावरण