#CMShivraj फिर #यूपी चुनावी दौरे परः #सपा का मतलब सारा परिवार बताया



#भोपाल।मध्य प्रदेश के शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने के बाद एक बार फिर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए निकल गए हैं। वहां हुंकार भरते हुए समाजवादी पार्टी यानी सपा का मतलब सारा परिवार बताया और अखिलेश को फ्लॉप फिल्म का डायरेक्टर बताकर हमला बोला।

दो लड़के दोनों कड़के
शिवराज सिंह चौहान ने अखिलेश यादव पर फ्लॉप डायरेक्टर बताया। कहा पहले राहुल गांधी का साथ लिया और नारा दिया यूपी को साथ पसंद है। इसके बाद बुआ-बबुआ साथ आईं लेकिन यूपी को ये साथ पसंद नहीं आया। राहुल की ओर अखिलेश ने दोबारा नहीं देखा तो बुआ ऐसी भागी की पलटकर नहीं देखा। सीएम ने अखिलेश को इस बार जयंत चौधरी का साथ लेकर उतरने पर तंज कसा कि दो लड़के दोनों कड़के। अखिलेश यादव पर हमले में सीएम ने उनके परिवार पर हमला किया और कहा कि सभी पदों पर बैठे हैं लेकिन भाजपा में पीएम नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, 

अटलबिहारी बाजपेयी के नाम गिनाते हुए कहा कि इनके परिवार में कभी कोई नेता नहीं रहा।

#vindhyatoday

Comments

Popular posts from this blog

#पैराग्लाइडिंग करते हुए एंट्री लेने वाली थी दुल्हन, लेकिन दूसरे की शादी में हो गई लैंड, बदल गई किस्मत

#PMModi ने मोरवी में किया 108 फुट ऊंची भगवान हनुमान की मूर्ति का अनावरण