#कुंडलपुर_तीर्थ पवित्र क्षेत्र घोषित- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दावा - अपनी सरकार को दांव पर लगाकर बड़े बाबा को बड़े सिंहासन पर विराजमान किया

- आचार्यश्री ने कहा कि भारत के गौरवशाली इतिहास को पुन: स्थापित करने देश को इंडिया के बजाय भारत बनाना होगा - मुनिश्री सुधासागर जी ने दिया सुझाव कुंडलपुर के आसपास 100 किलोमीटर क्षेत्र में पशुओं के लिये अभ्यारण्य बनाया जाए कुंडलपुर (दमोह)। मप्र के सबसे पवित्र जैन तीर्थ कुंडलपुर में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंहासन चौहान ने घोषणा की कि कुंडलपुर के आसपास के 7 किलोमीटर क्षेत्र को पवित्र स्थल के रूप में नोटिफाई किया जाएगा, यहां मांस मदिरा व अन्य अनैतिक गतिविधियों पर सख्ती से रोक रहेगी। चौहान आज सपत्नीक कुंडलपुर महोत्सव में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने दावा कि 2006 में बड़े बाबा को बड़े सिंहासन पर विराजमान करने उन्होंने अपनी सरकार को दांव पर लगा दिया था। कुंडलपुर महोत्सव में आज ज्ञान कल्याणक (पूर्व) के धार्मिक अनुष्ठान प्रतिष्ठाचार्य विनय भैया के निर्देशन में किये गये। दोपहर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने मंत्रिमंडल सहयोगी गोपाल भार्गव व ओमप्रकाश सकलेचा के साथ महोत्सव स्थल पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नि श्रीमती साधना सिंह भी थीं। कुंडलपुर कमेटी ने चांदी क...