Posts

Showing posts from February, 2022

#कुंडलपुर_तीर्थ पवित्र क्षेत्र घोषित- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दावा - अपनी सरकार को दांव पर लगाकर बड़े बाबा को बड़े सिंहासन पर विराजमान किया

Image
- आचार्यश्री ने कहा कि भारत के गौरवशाली इतिहास को पुन: स्थापित करने देश को इंडिया के बजाय भारत बनाना होगा - मुनिश्री सुधासागर जी ने दिया सुझाव कुंडलपुर के आसपास 100 किलोमीटर क्षेत्र में पशुओं के लिये अभ्यारण्य बनाया जाए  कुंडलपुर (दमोह)। मप्र के सबसे पवित्र जैन तीर्थ कुंडलपुर में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंहासन चौहान ने घोषणा की कि कुंडलपुर के आसपास के 7 किलोमीटर क्षेत्र को पवित्र स्थल के रूप में नोटिफाई किया जाएगा, यहां मांस मदिरा व अन्य अनैतिक गतिविधियों पर सख्ती से रोक रहेगी। चौहान आज सपत्नीक कुंडलपुर महोत्सव में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने दावा कि 2006 में बड़े बाबा को बड़े सिंहासन पर विराजमान करने उन्होंने अपनी सरकार को दांव पर लगा दिया था।  कुंडलपुर महोत्सव में आज ज्ञान कल्याणक (पूर्व) के धार्मिक अनुष्ठान प्रतिष्ठाचार्य विनय भैया के निर्देशन में किये गये। दोपहर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने मंत्रिमंडल सहयोगी गोपाल भार्गव व ओमप्रकाश सकलेचा के साथ महोत्सव स्थल पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नि श्रीमती साधना सिंह भी थीं। कुंडलपुर कमेटी ने चांदी क...

ब्रेकिंग:#RJD सुप्रीमो #LaluYadav को डोरंडा केस में 5 साल की सजा, 60 लाख का जुर्माना भी लगाया #vindhyatoday

#भोपाल मप्र की पूर्व सीएम #UmaBharti का एक बार फिर से दर्द छलका है। उन्होंने कहा है कि मैं सरकार बनाती हूं, चलाता कोई और है। साथ ही उन्होंने फिर से सक्रिय राजनीति में लौटने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा है कि मैं 2024 चुनाव लड़ूंगी। #vindhyatoday

#CMShivraj फिर #यूपी चुनावी दौरे परः #सपा का मतलब सारा परिवार बताया

#भोपाल।मध्य प्रदेश के शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने के बाद एक बार फिर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए निकल गए हैं। वहां हुंकार भरते हुए समाजवादी पार्टी यानी सपा का मतलब सारा परिवार बताया और अखिलेश को फ्लॉप फिल्म का डायरेक्टर बताकर हमला बोला। दो लड़के दोनों कड़के शिवराज सिंह चौहान ने अखिलेश यादव पर फ्लॉप डायरेक्टर बताया। कहा पहले राहुल गांधी का साथ लिया और नारा दिया यूपी को साथ पसंद है। इसके बाद बुआ-बबुआ साथ आईं लेकिन यूपी को ये साथ पसंद नहीं आया। राहुल की ओर अखिलेश ने दोबारा नहीं देखा तो बुआ ऐसी भागी की पलटकर नहीं देखा। सीएम ने अखिलेश को इस बार जयंत चौधरी का साथ लेकर उतरने पर तंज कसा कि दो लड़के दोनों कड़के। अखिलेश यादव पर हमले में सीएम ने उनके परिवार पर हमला किया और कहा कि सभी पदों पर बैठे हैं लेकिन भाजपा में पीएम नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ,  अटलबिहारी बाजपेयी के नाम गिनाते हुए कहा कि इनके परिवार में कभी कोई नेता नहीं रहा। #vindhyatoday

#नई_दिल्ली: केंद्र सरकार ने कवि #KumarVishwas को #CRPF कवर के साथ वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी।#vindhyatoday

#प्रधानमंत्री_मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से #इंदौर स्थित शहरी गीले कचरे से बायो-सीएनजी बनाने के एशिया के सबसे बड़े गोबर-धन प्लांट का लोकार्पण किया।

Image
आज इंदौर का नाम आते ही मन में आता है स्वच्छता, मन में आता है नागरिक कर्तव्य। जितने अच्छे इंदौर के लोग होते हैं, उतना ही अच्छा उन्होंने इंदौर को भी बना दिया है: प्रधानमंत्री मोदी #PMModi #GobarDhanPlant #GobarDhanBioPlant #IndoreNews #Indore #SwachhtaAbhiyan #SwachhBharat #SwachhBharatMission #vindhyatoday

#मध्यप्रदेश_कांग्रेस को नया #अध्यक्ष 20 अगस्त के पहले मिलेगा, चुनाव कार्यक्रम घोषित

Image
मध्य प्रदेश कांग्रेस के संगठन चुनाव का कार्यक्रम घोषित, 20 अगस्त तक पीसीसी को नया अध्यक्ष मिलेगा #भोपाल। अखिल भारती कांग्रेस कमेटी के संगठन चुनाव के पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस के लिए चुनाव होने वाले हैं। पीसीसी के संगठन चुनाव कराने के लिए एआईसीसी से भेजे गए प्रोर्विंशियल रिटर्निंग ऑफीसर (पीआरओ) रामचंदर खुंटिया ने चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है जिसके मुताबिक प्रदेश कांग्रेस का नया अध्यक्ष 20 अगस्त के पहले तय हो जाएगा।  पीआरओ खुंटिया ने चुनाव कार्यक्रम घोषित करते हुए बताया कि 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का चुनाव होना है। इसके पहले राज्यों की जिला और प्रदेश इकाइयों के चुनाव की प्रक्रिया पूरी होना है। मध्य प्रदेश में  21 जुलाई से 20 अगस्त 2022 के बीच प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव कर लिए जाने का कार्यक्रम बनाया गया है।  एपीआरओ को जिलों की जिम्मेदारी चुनाव का कार्यक्रम घोषित करते हुए खुंटिया ने अपने सहयोगी एपीआरओ चक्रवर्ती शर्मा, तरुण त्यागी और क्रांति शुक्ला को जिलों की जिम्मेदारी सौंपी है। शुक्ला के पास ग्वालियर, चंबल और बुंदेलखंड...

#मप्र बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर धारा 144 लागू, परीक्षा केंद्रों के आसपास प्रदर्शन, लाउडस्पीकर बजाने पर रोक #MPboardExam #vindhyatoday

#भोपाल #मध्यप्रदेश में #शराबबंदी पर सियासत जारी.. #UmaBharti के बाद अब राज्यसभा सांसद #DigvijaySingh ने शराबबंदी पर दिया बयान...

शराबबंदी पर मेरी नीति साफ है.. किसी भी शहर,गाँव मौहल्ले में शराब की दुकान बंद करनी होतो उस क्षेत्र की महिलाओं की ले राय... जिस क्षेत्र की 50 फीसदी महिलाएं शराबबंदी के पक्ष में हो वहाँ की दुकाने करे बंद... #vindhyatoday

बड़ी खबर: #मप्र सरकार का बड़ा फैसला,अब निजी वाहन चालको से नहीं लिया जाएगा टोल टैक्स,छोटे वाहन चालको के लिए बड़ी राहत की खबर, लागू होना बाकी। #vindhyatoday

अब #MobileRecharge में 28 नहीं 30 दिन का महीना होगा, #TRAI ने दिया मोबाइल कंपनियों को सख्त निर्देश #vindhyatoday

बड़ी खबर:नर्मदा जयंती के दिन से #होशंगाबाद शहर को #नर्मदापुरम और बाबई को माखन नगर के नाम से जाना जाएगा- #CMShivrajSinghChouhan