Posts

Showing posts from December, 2021

#पैराग्लाइडिंग करते हुए एंट्री लेने वाली थी दुल्हन, लेकिन दूसरे की शादी में हो गई लैंड, बदल गई किस्मत

Image
#ग्वालियर में एक दुल्हन की एंट्री दूसरे की शादी वेन्यू में हो गई और परिणाम ये हुआ कि दुल्हन को दूसरे दूल्हे से शादी रचानी पड़ी।  जानकारी के मुताबकि, चार्टर्ड अकाउंटेंट दीपांश और रियल एस्टेट ऑब्जर्वर शीतल की शादी होने वाली थी। दोनों ने अपनी शादी को खास बनाने के लिए हैशटैग #DeepShit भी बनाया था। दुल्हन शादी में परी बनकर पैराग्लाइडिंग के जरिए एंट्री लेने वाली थी, जबकि दूल्हा दीपांश खनन मजदूर के रूप में तैयार था। प्लान ये था कि धरती पर एक परी आएगी और खनन मजदूर उससे शादी करेगा।  सब कुछ एक खदान की तरह डिजाइन किया गया था। जरूरत पड़ने पर इवेंट प्लानर ने टीएनटी भी अपने पास रखा। कार्यक्रम स्थल के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत नहीं थी। शीतल ने शादी से पहले इतने लंबे समय तक पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण लिया कि आखिरकार उन्होंने 5 साल से अपने लंबित इंटीरियर डिजाइनर कोर्स को छोड़ने और शादी के बाद पूरे समय पैराग्लाइडिंग शुरू करने का फैसला किया। शादी के दिन ग्वालियर के आसमान में हल्की हवा थी, लेकिन शीतल को गुरुत्वाकर्षण और अपने प्रशिक्षक पर पूरा भरोसा था। लेकिन, वह किसी और की शादी...

#भोपाल #भाजपा चुनाव संचालन समिति की घोषणा की #vindhyatoday

Image

#पंचायत_चुनाव की #ओबीसी_सीटों पर स्टे #सुप्रीम_कोर्ट ने पंचायत चुनाव की ओबीसी सीटों पर स्टे लगा दिया है

आज माननीय न्यायालय के सामने सीनियर एडवोकेट विवेक तंखा एवं वरुण तंखा ने पक्ष रखाl बकौल याचिकाकर्ता संदीप पटेल उच्चतम न्यायालय ने आरक्षण प्रक्रिया को दोषपूर्ण माना। सुप्रीम कोर्ट ने ओबीसी सीटों पर स्टे लगाते हुए शासन से जवाब मांगा है। #vindhyatoday

#पंचायत_चुनाव अपडेट सुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग के पाले में डाली गेंद। कोर्ट ने कहा निर्वाचन आयोग खुद निर्णय ले चुनाव कैसे कराएं जाएं या नहीं कराए जाएं #mppanchayatelection #mppanchayatelections2021 #vindhyatoday

#जिला_पंचायत_अध्यक्ष के आरक्षण की कार्यवाही स्थगित

Image
म.प्र. पंचायत राज निर्वाचन के अंतर्गत राज्य शासन द्वारा जिला पंचायत के अध्यक्ष के पदों के आरक्षण की कार्यवाही अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 32 एवं मध्यप्रदेश पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के अनुसार जिला पंचायत अध्यक्ष के पद के लिये अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्ग तथा सभी वर्गों की महिलाओं के आरक्षण की कार्यवाही 18 दिसम्बर 2021 शनिवार को दोपहर 12 बजे से जल एवं भूमि प्रबंध संस्थान (वाल्मी) भोपाल के ऑडिटोरियम में की जानी थी, जिसे स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में आगामी तिथि की सूचना पृथक से दी जायेगी। #vindhyatoday

#भोपाल #तबादले एवं पदस्थापनायें #vindhyatoday

Image

#FinMin2021 एक सरकारी दावे के अनुसार, #कोविड_19 से प्रभावित क्षेत्रों के लिए ऋण गारंटी योजना (#LGSCAS) अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों को ग्रीनफील्ड परियोजनाओं और स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढाँचे से जुड़ी ब्राउनफील्ड परियोजनाओं के लिए 7.95 प्रतिशत की सस्ती ब्याज दर पर दिए ऋण के लिए गारंटी प्रदान कर रही है।

Image
#ECLGS बैंकों, वित्तीय संस्थाओं और एनबीएफसी को 100 प्रतिशत गारंटी कवरेज प्रदान करने की दिशा में काम कर रहा है, जिससे वे #बिजनसएंटरप्राइजेज/#एमएसएमई को आपातकालीन ऋण सुविधाएँ बढ़ाने में सक्षम हो सकें। #Economyrising #Aatmanirbharforgrowth #ReformsforGrowth #AzadiKaAmritMahotsav #AzadiKaDigitalMahotsav #vindhyatoday

#रीवा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 के तहत स्वत्रंत एवम निष्पक्ष निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए , ग्राम पंचायत #सचिवों की नवीन #पदस्थापना सूची ज़िला पंचायत रीवा। #vindhyatoday

Image

#भोपाल #राजपत्र में #अधिसूचनाएँ प्रकाशित #vindhyatoday

Image

#कमिश्नर_प्रणालीइंदौर की अधिसूचनाएं #vindhyatoday

Image

#भोपाल #कमिश्नरी_प्रणाली लागू होने के बाद मुख्यमंत्री #ShivrajSinghChouhan का स्वागत करते गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और डीजीपीमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने पहुंचे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ,डीजीपी विवेक जौहरी , प्रिंसिपल सेक्रेट्री गृह राजेश राजौरा और एडीजी इंट आदर्श कटियार #vindhyatoday

Image

#रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ के मार्गदर्शन में आज दिनांक 09/12/2021 को आरोपी अनिरुद्ध तिवारी आरक्षक थाना चोरहटा जिला रीवा को 20,000/- रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।

Image
#रीवा  लोकायुक्त की बड़ी  कार्यवाही  पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़  के मार्गदर्शन में आज दिनांक 09/12/2021 को आरोपी अनिरुद्ध तिवारी आरक्षक थाना चोरहटा जिला रीवा को 20,000/- रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी अनिरुद्ध तिवारी आरक्षक द्वारा शिकायतकर्ता तुलसीदास कोल उर्फ बाबूलिया कोल से सट्टा पर्ची काटने और माहवारी के रूप में ₹15000 थाना प्रभारी, ₹2000 स्वयं के लिए 2000 और और अन्य सहयोगियों के लिए ₹3000 कुल योग ₹20000 रुपए रिश्वत की मांग की गई जिसे आज दिनांक 9-12-2021 को रेलवे तिराहे पर 20000 रुपए की  रिश्वत शिकायतकर्ता से लेते हुए रंगे हाथ ट्रेप किया गया है  । यह ट्रेप कार्यवाही प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक द्वारा  निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार, निरीक्षक जियाउल  हक  प्रधान आरक्षक मुकेश मिश्रा , पवन पांडेय, धर्मेंद्र जायसवाल , प्रेम सिंह, शैलेंद्र मिश्रा शाहिद खान सहित करीब  15 सदस्यीय दल के साथ मिल कर कार्रवाई की गई है। कार्रवाई अभी जारी है #vindhyatoday

भोपाल में गृह मंत्री की प्रेस कान्फ्रेंस: आज नोटिफिकेशन लागू हो गया है, इंदौर में #ADGP रैंक का पुलिस कमिश्नर रहेगा। #vindhyatoday

इंदौर और भोपाल में पुलिस #कमिश्नर_सिस्टम लागू, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की बड़ी घोषणा, भोपाल के 38 थाने कमिश्नर सिस्टम के अंतर्गत, इंदौर के 36 थाने कमिश्नर सिस्टम के तहत #vindhyatoday

#भोपाल के 38 #इंदौर के 36 थानों में कमिश्नर सिस्टम #vindhyatoday

केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुँचे।निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम का जायजा लेने के लिए रवाना। #vindhyatoday

Image

11 दिसंबर को विजय दिवस मनाकर घर वापसी करेंगे किसान, देशभर से सभी मोर्चे हटाने का ऐलान #vindhyatoday

संसद का शीतकालीन सत्र शुरू, आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोनों सदनों में हेलिकॉप्टर क्रैश की घटना की जानकारी देंगे। #vindhyatoday

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल #बिपिन_रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार शुक्रवार (10 दिसंबर) को दिल्ली छावनी में किया जाएगा। उनके पार्थिव शरीर के कल शाम तक एक सैन्य विमान से राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने की उम्मीद है। शवों को शुक्रवार को उनके घर लाया जाएगा और लोगों को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक श्रद्धांजलि देने की अनुमति दी जाएगी, इसके बाद एक अंतिम संस्कार जुलूस कामराज मार्ग से दिल्ली छावनी में बरार स्क्वायर श्मशान तक निकाला जाएगा। #BipinRawat #BipinRawatHelicopterCrash #CDSBipinRawat #JaiBharat #JaiHindKiSena #vindhyatoday

Image