#शॉपिंग_कंपलेक्स निर्माण के लिए हुआ #भूमि_पूजन विकास कार्य में सभी की सहभागिता जरूरी- #सांसद #प्रज्ञा_सिंह


#भोपाल। राजधानी के व्यस्ततम बाजार न्यू मार्केट में 45 चबूतरों के स्थान पर बुधवार को व्यवसायिक परिसर निर्माण के लिए भूमि पूजन हुआ। लगभग दो करोड़ 60 लाख की लागत से बनने वाले शॉपिंग कंपलेक्स का भूमि पूजन कर माननीय भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह, नगरीय प्रशासन मंत्री माननीय भूपेंद्र सिंह और पूर्व महापौर श्री आलोक शर्मा ने विधिवत पूजा अर्चना की। इस अवसर पर भोपाल नगर निगम के कमिश्नर ने कॉन्प्लेक्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मंचासीन सभी अतिथियों का न्यू मार्केट व्यापारी संघ द्वारा स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
 कार्यक्रम में माननीय सांसद ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार और जनप्रतिनिधियो के साथ आम नागरिक की सहभागिता से ही विकास कार्य संभव है। उन्होंने कहा कि सरकार की हर नीति निर्धारण में व्यापारियों और आमजन की सहमति जरूरी है। सांसद महोदया ने कहा कि दुर्भाग्यवश न्यू मार्केट में आगजनी की घटना हुई लेकिन उस घटना से ही आज नए शॉपिंग कांपलेक्स का रास्ता खुला। जिसमें पुराने दुकानदारों के साथ नए व्यापारियों को भी व्यापार करने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि किसी शहर की पहचान उसकी अधोसंरचना और ऐतिहासिक विरासत से होती है लेकिन भोपाल की जब बात होती है तो न्यू मार्केट का जिक्र होना लाजमी है। नया व्यावसायिक परिसर न्यू मार्केट के विकास की एक सीढ़ी मात्र है। उन्होंने व्यापारी वर्ग से अपील करते हुए कहा कि समय पर कर जमा कर प्रदेश और देश की तरक्की में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाएं। माननीय सांसद महोदया ने मंच से कहा कि प्रदेश का विकास बीजेपी की शिवराज सरकार की दूरदर्शिता का परिणाम है। आयोजन के अंत में सभी ने एक सुर में स्वच्छता की शपथ ली। माननीय भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह जी ने इस मौके पर नगर निगम द्वारा लगाए स्वच्छता की प्रतिज्ञा के बोर्ड पर अपने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर न्यू मार्केट के व्यापारी संघ ने अपनी समस्याओं  और मांग के संबंध में एक ज्ञापन दिया। कार्यक्रम के बाद माननीय सांसद महोदय ने बाजार का निरीक्षण कर कई दुकानदारों से विकास कार्यों को लेकर चर्चा की। इसके बाद उन्होंने न्यू मार्केट स्थित श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में भगवान के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने मंदिर परिसर में रखे चारधाम मॉडल के बारे में विस्तृत जानकारी सांसद महोदया को दी।
#VindhyaToday

Comments

Popular posts from this blog

#पैराग्लाइडिंग करते हुए एंट्री लेने वाली थी दुल्हन, लेकिन दूसरे की शादी में हो गई लैंड, बदल गई किस्मत

#PMModi ने मोरवी में किया 108 फुट ऊंची भगवान हनुमान की मूर्ति का अनावरण