#BIG_BREAKING #रतलाम में #ट्रिपल_मर्डर के मुख्य आरोपी का #इनकाउंटर
शहर के राजीव नगर में सात दिन पूर्व गुरुवार को हुए ट्रिपल मर्डर के मुख्य आरोपी साइको किलर का खाचरोद रोड स्थित होमगार्ड कॉलोनी में पुलिस से आमने सामने की मुठभेड़ में इनकाउंटर हो गया। इसके बाद दिलीप देवल की मौत हो गई है। पूरे मामले में पांच पुलिसकर्मी को भी गोली लगने की सूचना है।
रतलाम.
ट्रिपल मर्डर के मुख्य आरोपी साइको किलर दिलीप देवल का पुलिस ने इनकाउंटर कर दिया है। खाचरोद रोड स्थित होमगार्ड कॉलोनी में पुलिस से हुई मुठभेड़ में दिलीप देपल की मौत हो गई है। पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे मौके पर पहुंच गए है। देव दीपावली याने की 25 नवंबर के दिन राजीव नगर में एक ही परिवार के 3 लोगों की गोली मारकर दिलीप देवल व उसके साथियों ने हत्या की थी। पुलिस ने बुधवार को ही तीन आरोपी पकडे थे व मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड दिलीप देवल फरार था। पूरे मामले में पांच पुलिसकर्मी को भी गोली लगने की सूचना है।
यह है पूरा मामला
ात में कुल चार आरोपी शामिल थे। इनका मास्टर माइंड दिलीप पिता भावसिंह देवल निवासी ग्राम खरेड़ी डूंगरी फल्या थाना ग्रामीण दाहोद जिला दाहोद है। वारदात के लिए पिछले कुछ समय से कमरा किराए से लेकर रतलाम में रह रहा था। इस वारदात में दिलीप देवल के साथ दाहोद का ही लाला भाबोर, रतलाम निवासी बाबी उर्फ अनुराग तथा गोलू उर्फ गौरव बिलवाल भी शामिल थे। हत्या की योजना उन्होने वारदात से दो दिन पूर्व ही बना ली थी। वारदात के लिए इन्होंने जानबूझकर छोटी दीवाली का दिन चुना था, जिससे कि पटाखों की गूंज में फायर की आवाज दब जाए। आरोपी दो दिनों तक घटनास्थल की रेकी करते रहे। घटनावाले दिन 25 नवंबर की रात करीब सवा आठ बजे ये लोग घटनास्थल के आसपास पंहुचे। जब गली में कोई नहीं था, तब मौका देखकर दिलीप देवल, अनुराग उर्फ बाबी और लाला भाबोर गोविन्द के घर के भीतर घुसे। चौथा आरोपी गोलू उर्फ गौरव बिलवाल मोटर साइकिल व स्कूटी की निगरानी रखने के साथ ही गाडी को चालू रखने के लिए बाहर ही खड़ा रहा।
पहले महिला, फिर बेटी और फिर पुरुष को गोली मारी
गोविन्द के घर के भीतर घुसते ही आरोपियों ने बाहर के कमरे में बेड पर बैठकर टीवी देख रही शारदा को उसके सिर में गोली मारी। गोली की आवाज सुनकर जब दिव्या बाहर आने लगी, तो आरोपियों ने उसे भी गाल पर आंख के नीचे गोली मार दी। दो हत्याएं करने के बाद इन आरोपियों ने घर में रखी २० हजार रुपए नगदी और जेवरात आदि लूट लिए। जैसे ही आरोपी बाहर निकलने को हुए तो इन्हे गोविन्द सोलंकी आते हुए नजर आए। गोविन्द घर की सीढियां चढ रहे थे। इन्होंने उसके घर के अंदर आने का इंतजार किया। जैसे ही उसने घर के भीतर कदम रखा, उसे भी सिर में गोली मार दी। तीन हत्याएं करने के बाद ये चारों आरोपी दिव्या की स्कूटी लेकर वहां से भागे और रास्ते में खड़े गोलू के पास पहुंचे। वहां इन लोगों ने गाडियों को बदला, अपने कपडे भी बदले और वहां से गोलू और अनुराग को एक तीसरी जगह भेज दिया। दिलीप और लाला ने देवरा देवनारायण नगर में स्कूटी छोड़ी और चारों एक नियत स्थान पर आपस में मिले। इस स्थान पर इन्होंने लूट के माल का बंटवारा किया और चारों अलग अलग स्थानों के लिए रवाना हो गए।
साइको किलर है मास्टर माइंड दिलीप
एसपी तिवारी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद जब इन आरोपियों से पूछताछ की गई तो पता चला कि वारदात का मास्टर माइंड दिलीप देवल पिछले डेढ साल से रतलाम में रह रहा था। वह वास्तव में एक साइको किलर के रूप में भी जाना जाता है। एक निजी स्कूल की संचालिका विशाला सोलंकी नामक महिला से इसका अच्छा परिचय था और इसी पहचान का लाभ लेकर यह अन्य लोगों से जान पहचान करता था। नए लोगों से जान पहचान के बाद यह अपने शिकार का चयन करता था। यह अपना शिकार ऐसे परिवार को बनाता था,जहां बिना प्रतिरोध के अधिक से अधिक सम्पत्ति लूटी जा सके। साथ ही साथ जहां महिलाएं हों ताकि वारदात के दौरान अधिक प्रतिरोध ना करना पडे। वारदात के बाद शिकार को गोली मारकर हत्या करना उसकी खास आदत थी, जिससे कि वारदात का कोई चश्मदीद गवाह ना रहे और घटना का कारण बताने वाला कोई नहीं मिल सके। इसी वजह से यह भी पता नहीं चल पाता था कि हत्या का वास्तविक उद्देश्य क्या था, क्योंकि घर के सभी लोग मर चुके होते थे। इन्ही तौर तरीकों के चलते उसने गोविन्द के परिवार को चुना था।
छह हत्याएं कर चुका है दिलीप
दिलीप देवल अभी तक कुल छह हत्याएं कर चुका है। इनमें से चार हत्याएं उसने रतलाम में की है, जबकि दो हत्याएं दाहोद में की है। दिलीप देवल के खिलाफ अब तक पांच आपराधिक प्रकरण दर्ज होने की जानकारी मिली है। दाहोद में इसके खिलाफ हत्या के दो मामले दर्ज है। दाहोद में एक व्यापारी की सिर में गोली मार कर हत्या करने के प्रकरण में इसे आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है। सजा के दौरान इसे पैरोल पर छोडा गया था, जहां से पैरोल जम्प करके फरार हो गया। रतलाम के औद्योगिक थाने में 2009 में इसके खिलाफ बलात्कार और अपहरण का एक प्रकरण पहले से दर्ज है। दिलीप देवल बेहद शातिर किस्म का अपराधी है। ये अपना नाम बदलता रहता है। आरोपी ने अलग-अलग नाम से दो फर्जी आधार कार्ड भी बनवा रखे है। ये अपना हुलिया भी बदल लेता था। इसक
#VindhyaToday
Comments
Post a Comment