Posts

Showing posts from January, 2022

मुख्यमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंस कल

#मुख्यमंत्री #ShivrajSinghChouhan कल 14 जनवरी 2022 को प्रात: 10 बजे मुख्यमंत्री निवास भोपाल से क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से करेंगे।  इस बैठक में जिला, विकासखंड, वार्ड तथा ग्राम स्तरीय समितियां, समस्त जनप्रतिनिधि, मंत्रीगण,  विधायकगण, ग्राम स्तरीय अधिकारी, संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर शामिल रहेंगे। #vindhyatoday

शिक्षा का अधिकार अधिनियम ➡ प्रायवेट स्कूलों की नवीन मान्यता और नवीनीकरण के लिये आवेदन की समय-सारिणी घोषित ➡ ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2022

Image
निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के अन्तर्गत प्रायवेट स्कूलों की मान्यता एवं मान्यता नवीनीकरण के लिये राज्य शिक्षा केन्द्र संचालक श्री धनराजू एस ने समय-सारिणी तय करते हुए सभी कलेक्टर्स, जिला शिक्षा अधिकारियों और विकासखंड स्त्रोत केन्द्र समन्वयकों को निर्देश जारी किए हैं। प्रायवेट स्कूलों द्वारा नवीन मान्यता/मान्यता नवीनीकरण के लिये आरटीई एमपी मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन 11 जनवरी से आगामी 10 फरवरी 2022 तक किए जा सकेंगे। उल्लेखनीय है कि सत्र 2020-21 से ऑनलाइन मान्यता मोबाइल एप के माध्यम से कराये जाने की व्यवस्था शुरू की गयी है। मोबाइल एप से मान्यता आवेदन करते समय प्रायवेट स्कूल को, आरटीई के मापदंडों की पूर्ति लिये शाला में आवश्यक अधोसंरचना, कार्यरत शिक्षकों तथा स्कूल में आवश्यक संसाधनों की जीईओ टेग फोटो लेना अनिवार्य है। मोबाइल एप के माध्यम से सहज एवं साक्ष्य आधारित मान्यता आवेदन करने तथा मान्यता आवेदनों के निराकरण की व्यवस्था की गयी है। आरटीई एक्ट के अनुसार उपलब्ध मानकों की पूर्ति करने वाले अशासकीय स्कूल की मान्यता जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 3 ...

स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश के साथ-साथ #रीवा जिले में भी स्वरोजगार मेला आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम रीवा में उपस्थित दो स्वरोजगारियों पार्थ पाण्डेय तथा नीतू अग्रवाल से संवाद किया। उन्होंने अच्छा स्वरोजगार स्थापित करने के लिए हितग्राहियों को शुभकामनाएं दी। #RajendraShukla #NationalYouthDay #JansamparkMP #सशक्त_युवा_समृद्ध_एमपी #vindhyatoday

Image

कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार होगा 26 जनवरी 2022 को गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन ➡ आयुक्त लोक शिक्षण अभय वर्मा ने मैदानी अधिकारियों को जारी किए निर्देश। #vindhyatoday

Image

Adopt #CoronaAppropriateBehaviour save yourself from #COVID19 #MPFightsCorona #JansamparkMP #VindhyaToday

Image

➡️ कोरोना नियंत्रण के सभी उपाय सुनिश्चित करें : मुख्यमंत्री #ShivrajSinghChouhan ➡️ प्रत्येक माह में एक दिन मनाया जायेगा स्वरोजगार दिवस, मुख्यमंत्री ने भोपाल से वीडियो क्रांफ्रेसिंग में दिये निर्देश।

Image
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से संभागीय कमिश्नर एवं जिलों के कलेक्टर्स से कोरोना, स्वरोजगार/रोजगार दिवस एवं ओला/अति वृष्टि की समीक्षा की।      मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि जिन जिलों में अतिवृष्टि व ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है वहां एक सप्ताह में वास्तविक सर्वेकर दस दिवस में मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया आरंभ करायें। उन्होंने निर्देशित किया कि कोविड नियंत्रण के सभी उपाय सुनिश्चित करायें। मास्क लगाने पर सख्ती करें तथा जो मरीज अस्पतालों में इलाजरत हैं उनको समुचित चिकित्सकीय व्यवस्था कराते हुए होम आइसोलेश में रह रहे मरीजों से दिन में दो बार बातकर उनकी स्थिति से लगातार अवगत हों। श्री चौहान ने 15 से 18 वर्ष आयु के किशोरों को 15 जनवरी तक शत प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण करा लेने के निर्देश दिये।      वीडियो कांफ्रेसिंग में मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 12 जनवरी युवा दिवस को स्वरोजगार/रोजगार दिवस के तौर पर मनाया जायेगा। प्रदेश के लगभग 5 लाख युवाओं को स्वरोजगार/रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाकर स्वीकृति पत...

#रीवा कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी एवं पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने आज कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज लगवाई। मेडिकल कालेज के टीकाकरण केन्द्र में डीन डॉ. मनोज इंदुरकर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा ने भी कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज का टीका लगवाया। #MPVaccinationMahaAbhiyan #RewaFightsCorona #vindhyatoday

Image